ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

 ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी  


जयपुर। मुख्यमंत्री अगर सचिन पायलट बने तो कुछ महीनों बाद ही गिर जाएगी सरकार या मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा ओर यदि मुख्यमंत्री सीपी जोशी बने तो भी कार्यकाल कोई भी पूरा नहीं कर पाएगा यानी मुख्यमंत्री का चेहरा दो बार चेंज होगा। अगले 12 महीनों के भीतर - राजस्थान में अशोक गहलोत के जाने के बाद राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कोन होगा , ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने भविष्यवाणी की है कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ही चुना जाएगा यानी अशोक गहलोत के एवं सोनिया गांधी के द्वारा चुना गया  ही राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनेगा , जिसमें शामिल है पहले नंबर पर कुंडली के अनुसार सीपी जोशी का ही राजयोग बनता दिखाई दे रहा है। 

इसके साथ-साथ दूसरे नंबर पर कुंडली के अनुसार गोविंद सिंह डोटासरा के राजयोग बनता दिखाई दे रहा है , इसके अलावा तीसरे नंबर पर बीडी कल्ला के भी राजयोग बनता दिखाई दे रहा है , ज्योतिषी दिलीप नाहटा के अनुसार इनमें से कोई भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बन जाएं , उन्हें अगले कई महीनों तक मुख्यमंत्री के कार्यकाल में काफी कठिनाई झेलनी पड़ेगी और वे मुख्यमंत्री का बचा हुआ कार्यकाल भी कंप्लीट नहीं कर पाएंगे लेकिन बात करें सचिन पायलट की , उनकी ग्रह दशा को देखते हैं तो उनके भी राजयोग बनते दिखाई दे रहे है लेकिन पायलट का राहु ग्रह ठीक नहीं होने से वे विधायकों के साथ आपस में सामंजस्य नहीं बिठा पाएंगे एवं मंजी हुई राजनीति नहीं कर पाएंगे , इस कारण लंबे समय तक शासन नहीं कर पाएंगे यानी मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीनों के बाद ही इस्तीफा दे देंगे या उन्हें हटा दिया जाएगा या राजस्थान की सरकार अल्पमत में आकर गिर जाएगी क्योंकि पायलट का राहु ग्रह ठीक नहीं होने से विधायकों का समर्थन अंदरूनी रूप से पायलट को लंबे समय तक नहीं मिल पाएगा और पायलट सरकार कुछ ही महीनों के भीतर गिर जाएगी । अंत में कुल मिलाकर मुख्यमंत्री का चेहरा राजस्थान में कोई भी बने फर्क नहीं पड़ता लेकिन वे अपना समय कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे और राजस्थान सरकार या तो गिर जाएगी या मुख्यमंत्री दो बार चेंज हो जाएंगे ।।

Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन