खेल कराटे लीग में प्रिंसी शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल

 खेल कराटे लीग में प्रिंसी शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल 


जयपुर ।  सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम जयपुर में खेल कराटे लीग का आयोजन किया गया। जिसमें 22 राज्यों के 1600 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल कराटे लीग ऑर्गेनाइजर, धनंजय त्यागी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट, फोर्टी यूथ विंग और मैनेजिंग डायरेक्टर, जे डी ग्रुप, धीरेंद्र सिंह राघव; विशिष्ट अतिथि, एनएस एडवरटाइजिंग के जे डी माहेश्वरी; डायरेक्टर एडवेंचर स्पोर्ट्स के नवीन चौधरी; रियल कबड्डी लीग राजस्थान के सीईओ शुभम चौधरी; साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंसई जगमोहन विज, हरीश सिराधना, टाईगर सर, साथ में डॉ. कपिल देव व अन्य अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी व रेफरी मौजूद रहे। कराटे खेल के प्रति लोगों का जो आकर्षण है वह बेहद ही रोमांचक है। 


इस लीग में निवारू रोड,लक्ष्मी नगर, अयोध्याधाम निवासी प्रिंसी शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत कर जयपुर का नाम रोशन किया है,प्रिंसी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने अपनी अकेडमी का नाम रोशन करते हुए सुपर गोल्ड केटेगरी के फाइनल राउन्ड तक अपना परचम लहराया । 


ज्ञात हो कि इससे पहले भी राजस्थान विश्वविद्यालय में  आयोजित स्टेट लेबल कराते चैंपियनशिप में भी प्रिंसी शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता था ।


इंडिया में कराटे खेल को प्रोफेशनली बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में खेल कराटे लीग (केकेएल)  मे गर्ल्स एंड बॉयज खिलाड़ियों ने सुपर गोल्ड मेडल राउंड में हिस्सा लिया। इस लीग में जीतने वाले खिलाड़ियों को 2.5 लाख वर्थ की इनामी राशी दी गई और इस लीग को डीडी राजस्थान टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे