भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन

 भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन


पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे सहित कई प्रमुख लोग भाजपा में शामिल



अरूण सिंह, सतीश पूनियां, चंद्रशेखर, गुलाबचंद कटारिया सहित कोर कमेटी के सदस्यों ने इन सभी को दुपटटा पहनाकर भाजपा परिवार में किया शामिल


जयपुर, 4 सितम्बर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के जनहित के मुददों, आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और आंदोलनों इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई।

 


कोर कमेटी बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद कनकमल कटारा, राजेन्द्र गहलोत, सीपी जोशी इत्यादि कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। इससे पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी ली गई। 


वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए। 


अरूण सिंह, डॉ. सतीश पूनियां, चंद्रशेखर, गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी इत्यादि प्रमुख लोगों की मौजूदगी में पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, ओसियां से महेन्द्र सिंह भाटी, नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल, राजगढ़ से बन्नालाल मीणा, अलवर से चंद्रशेखर यादव, भिण्डर से ओंकार वालियां, भिण्डर से भगवती लाल मेनारिया इत्यादि लोग अपने हजारो समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए, इन सभी लोगों ने पूरी मजबूती के साथ भाजपा के विजय संकल्प 2023 को प्रचण्ड बहुमत के साथ पूरा करने का संकल्प लिया। 


भाजपा परिवार में शामिल इन सभी लोगों को अरूण सिंह, डॉ. सतीश पूनियां, चंद्रशेखर, गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी इत्यादि प्रमुख लोगों ने दुपटटा पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा