पिरियोडकल प्रेस ऑफ इंडिया (PPI)

 पिरियोडीकल प्रेस  ऑफ इंडिया (PPI)

 पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर दिया विशाल धरना 


जयपुर,24 सितम्बर । पिरिओडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) से जुड़े पत्रकारों ने शनिवार को एम. आई. रोड स्थित शहीद स्मारक पर  पत्रकार सुरक्षा कानून एवं अन्य मांगों को लेकर धरना दिया।


इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय,प्रदेश सचिव विजय पांडेय सहित अनेक हस्तियों ने सहभागियों को संबोधित किया।


उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून जरुरी है। इस कानून में आर्थिक गारंटी भी होना चाहिये। तभी पत्रकारों के हितों की रक्षा हो पाएगी। इस धरने में हरि बल्लभ मेघवाल, मोहम्मद अनीस खान, दीपक शर्मा, मुकेश मिश्रा, नवदीप सिंह, अब्दुल रज्जाक थोई, कृष्ण गोपाल शर्मा,  अनीश  नाडार, गोपाल गुप्ता, लक्ष्मीकांत पारीक, डॉ संजय सक्सेना, रोहित, अचल दीप सिंह, जेपी शर्मा, रेखा गौड़, श्याम कोरानी, सुमन, रमेश भगत, बनवारी, शालिनी श्रीवास्तव, अजीत सिंह राठौर, रेख राज चौहान ओमवीर भार्गव महावीर सिंह चौहान, आशीष नायक, शुभम सेन, कमल शर्मा नरेश गुप्ता ,केशव सिंह सोलंकी सहित भारी संख्या में पत्रकारों ने शिरकत की।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे