नर्सेज की लंबित मांगों को लेकर 2 नवंबर से राज्यव्यापी आंदोलन
नर्सेज की लंबित मांगों को लेकर 2 नवंबर से राज्यव्यापी आंदोलन
नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की प्रांतीय महासमिति बैठक में लिया निर्णय
जयपुर 16 अक्टूबर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) की प्रांतीय महासमिति की बैठक रविवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय के सर्जिकल सेमिनार हाल में महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 2 नवम्बर से नर्सेज़ का राज्यव्यापी चरण बद्ध आन्दोलन जिला चिकित्सालयो से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक प्रदर्शन कर ज्ञापन भिजवाते हुए शुरू करने का निर्णय लिया गया ।
जानकारी देते हुए नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य महामंत्री मदन लाल बुनकर ने बताया कि आज प्रांतीय समिति बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से आए नर्सेज़ प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं नर्सिंग कार्मिकों की लंवित समस्याओं पर चर्चा कर सामुहिक कार्य बहिष्कार तक की चरण वद्ध रणनीति तय की गयी।
नर्सेज़ की प्रमुख मांगो में ,छठवें एवम सातवें बेतन आयोग से नर्सेज़, Anm/lhv , नर्सिंग ट्यूटर के वेतन भत्तों की विसंगतियां दूर करना एवम नर्सिंग भत्ता, मेस भत्ता, बर्दी भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता,में वृद्धि के साथ ग्रामीण भत्ता , उच्च शिक्षा भत्ता एवम जोखिम भत्ता शुरू करना, अनुसूची 5 में वर्ष 2017 से 4800 ग्रेड पे के नर्सेज़ के वेतन में कई गयी कटौती एवम 30 मई 2022 से नए एसीपी नियमों से 4800 एवम 5400 ग्रेड पे के नर्सेज़ के वेतन में 900 प्रतिमाह मूल वेतन कम करने को वापस लेना,समस्त संविदा निविदा नर्सेज़, Anm नर्सिंग ट्यूटर का नियमितिकरण , नर्सेज़ के पदोन्नति संबंधी पदों में वृद्धि हेतु देहली के समान कैडर रिवयू करने, चिकित्सकों की भांति 6, 12 ,18, 24 वर्ष पर एसीपी लाभ,एवम समय वद्ध पदोन्नति,, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना इत्यादि 11 सूत्रीय मांगे शामिल है।
बैठक को प्रांतीय संघर्ष संयोजक गोवर्धन ख्यालिया , कार्यकारी अध्यक्ष भूदेव धाकड़,नर्सिंग शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज, बीकानेर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, जोधपुर से सुरेश परिहार,जयपुर से संजीव यादव , बीपी सिंह ,जालोर से प्रदेश मंत्री विरमाराम राणा, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष अनेश कुमार सैनी , धौलपुर जिला अध्यक्ष अमृतलाल , जालौर जिला अध्यक्ष गौतम सिंह ,सीकर जिला संयोजक राजेश वांटड, नरेश लामोरिया, करौली जिला अध्यक्ष जगमोहन माली, राघवेंद्र गंगानगर जिला अध्यक्ष अशोक कड़वासरा,जयपुर ग्रामीड अध्यक्ष तुलसीराम, अमर सिंह, मीणा, केके यादव, कैलाश गुर्जर, यजुवेंद्र यादव , महेंद्र पाल सिंह , हनुमान गर्ग, इत्यादि विभिन्न जिला प्रतिनिधियों ने संबोधित करते राज्यब्यापी अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू करने का प्रस्ताव प्रांतीय सदन में रखा गया, जिसे समस्त सदन पदाधिकारियो ने ध्वनिमत से पारित करते हुए, आंदोलन का विगुल फूंक दिया।
Comments