सैंट सोल्जर में डांडिया महोत्सव का आयोजन

 सैंट सोल्जर में डांडिया महोत्सव का आयोजन 


जयपुर। शारदीय नवरात्र में राजधानी में डांडिया महोत्सव वह गरबा रास के आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में महाविद्यालय सेंट सोल्जर पीजी कॉलेज फॉर गर्ल्स सी स्कीम जयपुर में गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया।  


डांडिया महोत्सव का आयोजन महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। महोत्सव में मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय की यूरोपियन लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चर स्टडी की विभागाध्यक्ष प्रो०(डॉ०) निधि राससिंघानी एवं मिसेज राजस्थान एवं मिसेज इंडिया नॉर्थ स्टार रही श्रीमती सुनीता छाबड़ा और कोरियोग्राफर श्रीमती मीरा सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शक्ति स्वरूपा मां अंबे की आराधना व आरती के बाद गुजराती और फिल्मी गीतों पर छात्राओं ने झूम कर डांडिया खनकाएं। 


"पढ़ाई भी कमाई भी" सोच के साथ सभी महिला उद्यमिताओं व छात्राओं के द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद की स्टाल लगाई गई। जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अन्य छात्राओं का उत्साहवर्धन और उन्हें जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी आमदनी बढ़ाने के कौशल को विकसित किया। 


महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ०) शुभा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों ने बेस्ट डांसर बेस्ट ड्रेस एवं अन्य श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया। मंच संचालन डॉ प्राची पठानी एवं डॉ मीनाक्षी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा