डॉ अनुपमा सोनी के कालबेलिए नृत्य की सभी ने की सराहना

डॉ अनुपमा सोनी के कालबेलिए नृत्य की सभी ने की सराहना



जयपुर । राजस्थान प्रदेश में पहली बार हो रहे चार दिवसीय डॉक्टर्स कल्चरल फेस्टिवल में सुश्रुत सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में डॉ अनुपमा सोनी ने अपने चरी व  कालबेलिए नृत्य के जरिये कार्यक्रम में सभी दर्शको को अचम्भित कर दिया। 


उनके इस डांस से सभी मौजूद दर्शको ने इनकी खूब सराहना की, साथ ही डॉ भारती के साथ मनमोहक डुएट डांस भी प्रस्तुत किया। इससे पहले भी डॉ अनुपमा सोनी ने राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर चरी व कालबेलिया लोकनृत्य का प्रदर्शन किया है। 


और इसमें उन्होंने कई पुरुस्कार अपने नाम किये है।ज्ञात हो कि यह आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसमे डॉक्टर को तनाव मुक्त होने के साथ उनके खोये हुए पैशन से जोड़ने का काम बखूभी कर रहा है।


इस तरह की प्रतियोगिताओ से मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है, जो की आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बहुत जरुरी है। ऑर्गनाइजर तरुण ओझा ने बताया की इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया है, और सभी डॉक्टर्स बहुत मेहनत करके अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में जुटे हुए है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा