काव्यस्थली पटल पर प्रतियोगिता में रचनाकारों ने रचा इतिहास

काव्यस्थली पटल पर प्रतियोगिता में रचनाकारों ने रचा इतिहास


जयपुर (जे पी शर्मा)। काव्यस्थली पटल जो साहित्यिक पटल है जिस पर वीडियो प्रतियोगिता रखी गई। रचनाकारों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। रश्मि मृदुलिका सहित कवि व कवियित्रियों ने काव्यस्थली की भूरि भूरि प्रशंसा की । प्रतियोगिता में डॉ. बलजीत सिंह अनन्त,अरुणा अरोरा, अरविंद शर्मा अजनवी, संतोष पाण्डेय आनंदेश्वर , ललिता सिंह , सपना बबेले, ममता सिंह, सतीश देवांगन,शेषमणि शर्मा, बी नेगी कृष्णा, रजनी गोयल, उर्मिला पाण्डेय, दुष्यन्त द्विवेदी, रश्मि मृदुलिका, शिल्पी सिंह,ललिता सिंह,राखी देब, अर्जुन गुप्ता, रुचि असीजा , डॉ.ज्योति द्विवेदी, ऋतु उषा राय, जे पी शर्मा व अन्य ने अपनी रचनाएँ सुनाकर पटल को दीपावली से पहले ही देदीप्यमान कर दिया। पटल संचालिका व एडमिन डॉ सुनीता शर्मा व जर्नलिस्ट जे पी शर्मा ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा एडमिन पैनल ने रचनाकारों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे