अब एक देश-एक चार्जर

  अब एक देश-एक चार्जर, 

भारत में फोन से लेकर लैपटॉप के लिए होगा एक ही चार्जर, मोबाइल कंपनियां हुईं राजी

नई दिल्ली। भारत में भी अब कई तरह के गैजेट के लिए एक ही चार्जर पर सहमति बन गई है। मोबाइल कंपनियों और इस क्षेत्र की अन्य कंपनियां इसके लिए राजी हो गई हैं। इसकी जानकारी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने दी है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक में चर्चा के दौरान यह फैसला किया गया। अब एक फाइनल चार्जर को तय करने के लिए एक टीम बनाई गई है। यहां आपको बता दें कि अभी तक टाईप-सी या किसी अन्य चार्जर को लेकर फैसला नहीं हुआ है।

बैठक में MAIT, FICCI, CII, IIT कानपुर, IIT (BHU) सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ पर्यावरण मंत्रालय और केंद्र सरकार के मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के बाद सभी प्रतिनिधि इस बात पर सहमत हुए कि एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट को जारी किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री