भारत में 90 दिनों तक संभलकर चलने की जरूरत

 भारत में 90 दिनों तक संभलकर चलने की जरूरत 


               
चौथी लहर भारत में दे सकती है दस्तक , 

            मोदी सरकार के उपाय होंगे कारगर साबित - 

ब्यावर। राजस्थान  के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई नई विकसित गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट नंबर एक से मिले आंकड़ों भारत में कोविड -19 की स्थिति के बारे में भविष्य का अनुमान लगाया गया है कि भारत में हर इंसान को 14 फरवरी 2023 से लेकर 14 मई 2023 तक बहुत संभलकर चलने की जरूरत होगी । उस समय कॉविड -19 की चौथी लहर भारत में दस्तक दे सकती है । इस भविष्यवाणी लैब से मिले इस समय पीरियड में हर व्यक्ति को बहुत संभल कर चलने की जरूरत होगी , क्योंकि इस वक्त चीन में कोविड -19 के वायरस ने फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है । अभी भारत पूरी तरह सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण स्थिति में है और कोविड -19 के केस भारत में इस वक्त नहीं के बराबर है । ऐसे में पूरे भारतवासी को अभी से ही बहुत संभल कर चलने की जरूरत है , अभी से इस वायरस से बचने के लिए एवं इसे पूरी तरह से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर मास्क लगाकर चलें । सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं वैक्सीन की डोज कंप्लीट लगाकर चलें एवं साथ में जरूरी दवाइयां भी अपने पास रखें एवं अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखें । इसके अलावा भारत में कोविड -19 की आने वाली चौथी लहर के वायरस को मोदी सरकार रोकने में पूरी तरह से या काफी हद तक कारगर एवं सफल साबित होगी । गौरतलब है कि नाहटा द्वारा बनाई गई नई विकसित गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट नंबर एक से मिले आंकड़ों के अनुसार इस समय पीरियड में भारत में यदि यह वायरस आ भी गया और चौथी लहर भारत में आ भी गई तो भी भारत में जनहानि नहीं होगी या नहीं के बराबर होगी लेकिन भारत की मेट्रोपॉलिटन सिटीज एवं कुछ प्रदूषित बड़े शहरों में कोविड -19 के वायरस का कुछ ज्यादा असर देखने को मिल सकता है । इसके अलावा इस भविष्यवाणी लैब द्वारा दिए गए इस समय पीरियड में भारत में कोविड -19 की यदि ये चौथी लहर आ भी गई तो भारतवासियों की इम्यूनिटी पावर इस वायरस को 40 दिनों के भीतर ही भारत से नौ दो ग्यारह कर देगी यानी इस वायरस को भगा देगी । इसके अलावा गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट नंबर एक से मिले आंकड़ों के अनुसार इस वायरस से 2023 में भारत को छोड़कर दुनियाभर के अनेकों देशों में 06 जनवरी 2023 से लेकर 06 अप्रैल 2023 तक काफी बड़ी मात्रा में जनहानि होने के योग बन सकते हैं । जिसमें अमेरिका , ब्राजील , दक्षिण कोरिया , उत्तर कोरिया , जापान , चीन , इंडोनेशिया , जर्मनी , फ्रांस , इटली , स्पेन , ब्रिटेन , बेल्जियम , डेनमार्क , ताइवान , सिंगापुर , ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड आदि देशों को कोविड-19 के वायरस से जनहानि के साथ साथ इन देशों में जरूरी आवश्यक दवाइयों की एवं खाद्य सामग्री की भी किल्लत हो सकती है एवं आर्थिक रूप से भी इन देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है । ज्ञात रहे की हाल ही में नाहटा ने एक ऐसी अद्भुत एवं रहस्यमई लैब बनाने में सफलता हासिल की है जो विश्व के सभी 195 देशों में घटने वाली घटनाओं को पहले से ही उजागर करके रख देगी । अभी इस भविष्यवाणी लैब को केवल परीक्षण के तौर पर रखा गया है । ज्ञात रहे कि वैज्ञानिक भी अभी ऐसी कोई लैब नहीं बना पाएं है जो भविष्य का पूर्व अनुमान दे पाएं और ब्यावर के नाहटा ने करीब 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद एक ऐसी भविष्यवाणी लैब को बनाने में सफलता हासिल की है जो विश्व के सभी 195 देशों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का समय पूर्व ही भविष्य का पूर्वानुमान बताने में सक्षम हो सकती है । अभी कई परीक्षणों की सफलता के बाद ही इसे 2023 में दुनिया के सामने लांच किया जाएगा । इस भविष्यवाणी लैब का नाम गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट नंबर एक रखा गया है । इसी भविष्यवाणी लैब ने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव की 100 प्रतिशत सटीक भविष्यवाणी लिखी थी यानी गुजरात विधानसभा चुनाव में इस लैब ने जो सीटों के आंकड़े दिए थे वे बिल्कुल 100 प्रतिशत सत्य उत्तरे , हां देश का हर कोई व्यक्ति ये जानता था कि गुजरात में भाजपा ही आएगी परंतु भारत का कोई भी एग्जिट पोल एवं ज्योतिषी गुजरात की सभी पार्टियों की सीटों का सही आंकलन नहीं दे पाए थे । केवल नाहटा की बनाई गई नई विकसित गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट नंबर एक ने गुजरात में सभी पार्टियों की सीटों की सटीक भविष्यवाणी लिखी थी । इस भविष्यवाणी लैब ने स्पष्ट रूप से गुजरात में सभी पार्टियों के जो सीटों के आंकड़े दिए थे । वे बिल्कुल सटीक उतरे थे यानी गुजरात में आम आदमी पार्टी को 05 सीटों लगभग आने , कांग्रेस को 15 सीटों के लगभग आने एवं बीजेपी को 150 प्लस सीटों के लगभग आने सहित तीनों ही पार्टियों की सीटों की 100 प्रतिशत सटीक भविष्यवाणी लिखी थी परंतु हिमाचल विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी गलत भी हुई थी लेकिन फिर भी गुजरात की सभी पार्टियों के सीटों के आंकड़े सटीक देने के कारण इस भविष्यवाणी लैब ने देशभर का दिल जीत लिया है । गौरतलब है कि नाहटा ने 2013 में एक ऐसी विश्व की पहली एकमात्र हस्तरेखा लैब का निर्माण करने में सफलता हासिल की थी जिसने पिछले 09 वर्षों के भीतर देशभर के हजारों लोगों की हाथ की रेखाओं से उनकी सटीक भविष्यवाणियां लिखकर देशभर के कई हजार लोगों का दिल जीत चुकी है । ज्ञात रहे कि पिछले 10 वर्षों के दौरान ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा ने लगभग 400 भविष्यवाणियां लिख चुके हैं , जिसमें से अभी तक लगभग 375 से अधिक भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा