पत्रकार जे पी शर्मा का फोन किया हैक,परिचितों से मांगें पैसे

 पत्रकार जे पी शर्मा का फोन किया हैक,परिचितों से मांगें पैसे 



जयपुर । मोबाइल हैकर ने पत्रकार जे पी शर्मा के फोन को हैक करके उनके परिचितों से किसी दुकानदार को पैसे देने का बहाना बनाकर पैसों की मांग की।  मैसेज में कहा गया कि मैं अभी दुकान पर खड़ा हूँ आप पैसे भेज दें कई लोगो को रात 9 बजे तक पैसे लौटाने का वादा भी किया । कुछ लोगों के फोन जे पी शर्मा के पास आये कि आपको कितना पैसा चाहिए तब जाकर मालूम हुआ कि फोन हैक कर लिया गया है। जिनमें एक साथी विकास शर्मा ने 5800 एवम राजीव तिवारी श्रीरामपुरी ने 400 रु  भेज भी दिए जिनका रात 9 बजे शर्मा के पास फोन आया कि आपने 9 बजे का नाम लिया था तो पैसे दे दीजिये। ऐसे ही पता नही कितने लोगों से पैसे लिये होंगे। घटना के पता लगते ही साइबरक्राइम एवम पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है । हैकर का पता लगाया जा रहा है हैकर का न0 9919578083 आ रहा है जो पैसे लेने के लिये अपना बारकोड भी भेज रहा है ।

आपको बता दें इस तरह की घटनाएं आये दिन हो रही है जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। भविष्य में भी इस तरह के मैसेज मिलने पर सावधान रहें। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे