भारत जोड़ो यात्रा के सौवें दिन बोले राहुल

भारत जोड़ो यात्रा के सौवें दिन बोले राहुल - हर जगह मिला ज़बरदस्त रिस्पांस, बीजेपी को हरा कर दिखाएंगे

 


दौसा,16 दिसंबर । शुक्रवार का दिन भारत जोड़ो यात्रा के लिए ऐतिहासिक दिन था। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा के 100 दिन पूरे हुए। सुबह के सत्र में दौसा ज़िले के मीणा हाईकोर्ट से जब पदयात्रा शुरू हुई तब स्थानीय लोगों की भारी भीड़ थी। जिन रास्तों से यात्रा गुज़री वहां ज़बरदस्त स्वागत हुआ। शाम में यात्रा नहीं होनी थी इसलिए सुबह के सत्र में ही 24 किलोमीटर की पदयात्रा हुई। इस दौरान पांच समूहों के लोग मुख्य रूप से राहुल गांधी के साथ चले।

 


एक समूह में आदिवासी विकास मंच के प्रतिनिधि थे। इन लोगों ने एससी-एसटी से जुड़ी योजनाओं के लिए अलग फंड लाने की राजस्थान सरकार की पहल को जल्द अमल में लाने के साथ-साथ पेसा कानून को और बेहतर ढंग से लागू करने की मांग रखी। इस समूह के एक सदस्य ने ओला,उबर,स्विगी जैसे ऐप बेस्ड कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक सुझाव दिया, जिस पर राहुल गांधी ने सहमति जताई और मुख्यमंत्री से इस पर काम करने का अनुरोध किया। यह सुझाव  ओला, उबर जैसी कंपनियों के हर राइड पर कुछ प्रतिशत कर लगाने और इससे जो पैसा आए उसे गिग वर्कर्स के सामाजिक सुरक्षा पर खर्च करने का था।  

 


दूसरे समूह में जाने-माने पत्रकार और जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी राहुल गांधी के साथ चले। उन्होंने राहुल से कहा कि मैं इस यात्रा को सिर्फ पॉलिटिकल इवेंट नहीं मानता हूं, जैसा कि कुछ टेलीविजन चैनल वगैरह इसे बता रहे हैं। मैं इसे एक सामाजिक, सांस्कृतिक एक्टिविटी के रूप में देखता हूं, जो हिंसा एवं सांप्रदायिकता की वजह से देश में आई टूटन के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। 


उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा एक सफल यात्रा है क्योंकि 100 दिनों से यात्री पैदल चल रहे हैं। अन्य सभी जो यात्राएं, आडवाणी वगैरह ने की हैं, वो पदयात्रा नहीं रथ यात्रा थी। ओम थानवी ने इस दौरान पत्रकारों पर हो रहे हमलों का ज़िक्र किया और राहुल गांधी से कहा कि सभी विपक्षी दलों को मिलकर पत्रकारों की मदद करनी चाहिए ताकि उन पर अत्याचार ना हो।

 


पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी ने राहुल गांधी के साथ चलते हुए मुख्य रूप से एससी-एसटी समुदाय के लोगों में सुनियोजित ढंग से फैलाई जा रही सांप्रदायिकता पर चिंता जताई।

 


इसके अलावा सुबह के सत्र में राहुल गांधी के साथ लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर मुकुलिका बनर्जी एवं कैंब्रिज में काउंसलर तथा वकालत के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे वकील बैजु भी शामिल हुए। मुकुलिका ने इस दौरान अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर बात की। बैजु ने देश में राजनीति के गिरते स्तर को लेकर चिंता जताई। उन्होंने देश में सांप्रदायिकता की राजनीति को खतरनाक बताया। वह लेबर पार्टी के प्रतिनिधियों का एक समर्थन पत्र भी राहुल गांधी के लिए लाए थे।

 


शाम में जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में बहुत अच्छा अनुभव रहा है। जब यात्रा शुरू हुई थी तब प्रेस के हमारे मित्रों ने कहा था कि दक्षिण में तो यात्रा सफल होगी लेकिन साउथ से निकलेगी तब सफल नहीं होगी। जब महाराष्ट्र में सफल हुई तब कहा कि महाराष्ट्र में तो सफल हो गई लेकिन हिंदी बेल्ट में नहीं होगी। जब मध्यप्रदेश में सफल हो गई तब कहा गया कि यहां तो सफल हो गई, राजस्थान में नहीं होगी क्योंकि वहां गुटबाजी है। लेकिन राजस्थान में भी सभी ने देखा कि लाखों लोग यात्रा में शामिल हुए। संगठन ने बढ़िया काम किया। शायद सबसे अच्छा स्वागत राजस्थान में ही हुआ।

 


राहुल ने आगे कहा कि यात्रा के तीन मुख्य लक्ष्य हैं। सबसे पहले हम हिंदुस्तान को जोड़ना चाहते हैं। बीजेपी जो हिंसा और डर की राजनीति कर रही है हम उसके खिलाफ खड़ा होना चाहते हैं और यह संदेश बहुत अच्छी तरह देश में गया है। दूसरा जो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, आर्थिक असमानता बढ़ रही है उसके ख़िलाफ़ यह यात्रा है। कुछ चुने हुए लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है और हमारे जो किसान हैं, युवा हैं, गरीब हैं, उनका नुक़सान हो रहा है। यह देखकर दुख होता है कि 100 लोगों के पास इतना धन है जितना 50 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है।

 


एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान तक पिछले 100 दिनों में एक चीज़ उन्होंने जो उन्होंने महसूस किया है वह ये है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लाखों-करोड़ों में है। करोड़ों समर्थक हैं। हर जगह हमें प्यार मिल रहा है। जब हम केरल में थे तो हमें लगा कि हमारा संगठन यहां मजबूत है, लेकिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान हर जगह हमारा संगठन मजबूत दिखा।

 


उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में जब वह लोगों से मिल रहे हैं तो वे चिरंजीवी और शहरी मनरेगा जैसी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं। बातचीत के दौरान कुछ समस्याएं भी सुनने को मिल रही हैं। लेकिन ओवरऑल रिस्पांस अद्भुत है। हमारे कार्यकर्ता मजबूती से यहां काम कर रहे हैं, यदि हमने उन्हें सही ढंग से जगह दी, तो अगले चुनाव में हम स्वीप करेंगे।

 


कांग्रेस पार्टी को लेकर पूछे गए एक सवाल के ज़वाब में राहुल ने कहा कि हमारे खिलाफ बीजेपी और आरएसएस द्वारा सुनियोजित ढंग से एक नकारात्मक कैंपेन चलाया जा रहा है। मीडिया का भी इसमें रोल है। लेकिन ये कहना कि कांग्रेस पार्टी ख़त्म हो गई है, बिखर गई, बिल्कुल गलत है। 


हमारी पार्टी एक विचारधारा की पार्टी हैं। लाखों-करोड़ों लोग इस विचारधारा को मानने वाले हैं। हम वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं और आने वाले समय में उन्हें हराकर दिखाएंगे। बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि ये उपर से नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 28 हजार किलोमीटर के अपने सफ़र के दौरान मुझे ये आभास हुआ कि जमीन पर लोगों के बीच नफ़रत नहीं है। लोगों में एक दूसरे के प्रति प्यार और इज्ज़त है।

 


राहुल गांधी ने मीडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अपने दोस्त के साथ जब लंच कर रहा था तब उनसे कहा कि आप शर्त लगा लो, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन को लेकर एक सवाल भी नहीं पूछा जाएगा, जिन्होंने 2 हज़ार स्क्वायर किलोमीटर जमीन हड़प ली, हमारे 20 जवानों को शहीद किया और अरुणाचल में हमारे सैनिकों को पीट रहे हैं।


 इसके बाद एक महिला पत्रकार ने चीन को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में राहुल ने कहा कि चीन की तरफ से लद्दाख एवं अरुणाचल में आक्रमक तैयारी चल रही है और हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। चीन का जो खतरा है उसे सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है। वह युद्ध की तैयारी कर रहा है। यदि उनके हथियारों का पैटर्न देखें तो यह बात साफ समझ आती है। लेकिन सरकार इसे समझना नहीं चाह रही। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारी सरकार स्ट्रेटजिकली नहीं इवेंट के आधार पर काम करती है। लेकिन विदेश नीति में स्ट्रेटजी की ज़रूरत पड़ती है।

 


शाम में राहुल गांधी ने जयपुर के जय महल पैलेस में पूर्व मुख्य न्यायाधीशों एवं हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ बातचीत की। वहीं अल्बर्ट हॉल में भारत जोड़ो कंसर्ट का आयोजन किया गया जिसमें सुनिधि चौहान ने मुख्य रूप से परफॉर्म किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा