निभाएंगे मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका

बॉबी देओल करने जा रहें है 'हरि हारा वीरा मल्लू' के साथ अपना साउथ डेब्यू, 

निभाएंगे मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका


हैदराबाद। हरि हारा वीरा मल्लू भारतीय सिनेमा में सबसे बहुप्रतीक्षित, प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से एक है। फिल्म में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को जाने माने फिल्म मेकर कृष जगरलामुदी ने डायरेक्ट किया हैं। मेगा सूर्या प्रोडक्शन के तहत बड़े पैमाने पर एएम रत्नम द्वारा प्रस्तुत इस पैन-इंडियन फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है, जो पांच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। जीन्स से लेकर प्रेमिकुला रोजू और भारतीयुडु तक, एएम रत्नम को बड़ी फिल्में का बनाने का बहुत अच्छा अनुभव हैं, जो बाधाओं को पार करती हैं। ऐसे में फिल्म मेकिंग के अपने इसी जज्बे को कायम रखते हुए वो फिर से एक मास्टरपीस के साथ सामने आने की तैयारी कर रहे हैं। 


इस फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक पापुलर बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ऑफिशियली फिल्म की टीम का हिस्सा बन गए हैं। एक्टर फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में दिखाई देंगे और जिसकी शूटिंग उन्होंने हैदराबाद में शुरू कर दी हैं। इसके लिए थोटा थारानी द्वारा डिजाइन किया गया एक विशाल 'दरबार' सेट, जो 17वीं शताब्दी का है, तैयार किया गया है। इस दरबार में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अहम सीन्स को शूट किया जाएगा। निर्माताओं की तरफ से जारी किए गए एक स्पेशल वीडियो में, हरि हारा वीरा मल्लू की टीम अभिनेता का ग्रैंड वेलकम करती हुई दिखाई दे रही हैं, जो एक स्टाइलिश दाढ़ी में नजर आ रहें है।


ऐसे में अपने साउथ फिल्म डेब्यू को लेकर एक्साइटेड बॉबी देओल कहते हैं, "मैं हमेशा से साउथ इंडस्ट्री में काम करना चाहता था और एक ऐसे मौके की तलाश कर रहा था जो मुझे उत्साहित करे। जब मैंने एचएचवीएम को सुना तो मैं आकर्षित हो गया। मैं फिल्म में मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं साथ ही सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ काम करने के लिए भी एक्साइटेड हूं। फिल्म के निर्माता एएम रत्नम और निर्देशक कृष जगरलामुडी पहले भी कई शानदार फिल्म कर चुके हैं। इस तरह की बेहतरीन टीम के साथ जुड़ना बहुत अच्छा है।"


हरि हारा वीरा मल्लू के निर्माताओं ने हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में 40 दिनों का एक लंबा शेड्यूल पूरा किया है, जहां 900 से ज्यादा लोगों के साथ अहम एक्शन सीन्स की शूटिंग हुई है। शूटिंग से पहले एक स्पेशल प्री-शेड्यूल वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें लीड कास्ट और क्रू मौजूद थे। वेटरेन प्रोडक्शन डिजाइनर थोटा थरानी, फिल्म निर्माता कृष जगरलामुदी की शानदार दृष्टि को जीवंत करते हुए मुगल युग को फिर से बनाने में कोई कमी नही छोड़ रहें। 


फिल्म की टीम इसके ग्रैंड यूनिवर्स को तैयार करने के लिए हर छोटी से छोटी चीज पर खास ध्यान दे रही हैं ताकि दर्शक थिएटर्स में शानदार अनुभव कर सकें। हाल ही में जारी की गई फिल्म की एक खास झलक ने ट्रेड वर्ल्ड और मूवी लवर्स के बीच समान रूप से चर्चा पैदा की थी। वीएस ज्ञानशेखर की सिनेमेटोग्राफी और एमएम कीरावनी द्वारा संगीत के साथ, हरि हारा वीरा मल्लू दयाकर राव द्वारा निर्मित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा