विश्व महिला दिवस पर डब्ल्यूपीएस करेगा महिलाओं को सम्मानित

विश्व महिला दिवस पर डब्ल्यूपीएस करेगा महिलाओं को सम्मानित


जयपुर । वूमेन पावर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्षा अर्चना सक्सेना  के निर्देशानुसार  जयपुर जिला अध्यक्ष (उत्तर) डॉक्टर सुनीता भाटिया ने जयपुर जिला पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन महर्षि दयानंद बीएड कॉलेज मे किया गया। मीटिंग में प्रदेश संयोजक की उपस्थिति में और जिला संयोजक डॉक्टर वैशाली घई, जिला महासचिव योगिता मीरवाल,जिला अध्यक्षा (दक्षिण) शेफाली मेंदीरत्ता,जिला उपाध्यक्ष ( दक्षिण) शिखा वर्मा, जिला सोशल एडवाइजर सुनिता मिरवाल आदि की  उपस्थिति में सामाजिक जनजागृति,जन चेतना का निर्णय लिया । साथ ही " विश्व महिला दिवस " के उपलक्ष्य में मार्च माह में नेशनल लेवल का विख्यात " women power society इंडिया नाम से चुनिंदा महिला हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने विभिन्न प्रकार के देश हित में कार्य किए हों, इस अवॉर्ड प्रोग्राम को सफ़ल बनाने का  आगाज किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा की उपस्थिति दर्ज करवाकर समाज हित में महिलाओं, बच्चों को सुरक्षा, जन चेतना से जोड़ने की मुहीम चलाने का भी संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी