एनसीसी चीफ नंदकिशोर शर्मा सेवानिवृत्त

            एनसीसी चीफ नंदकिशोर शर्मा  सेवानिवृत्त  



जयपुर । राजस्थान निदेशालय एनसीसी  द्वारा  एनसीसी चीफ अधिकारी  नन्द किशोर शर्मा  की सेवा निवृत्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान निदेशालय एनसीसी के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर ललित जैन तथा  जयपुर ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले प्रथम राजस्थान माध्यमिक विद्यालय बस्सी को एनसीसी में 30 वर्ष   की निरंतर सक्रिय एवं निः स्वार्थ सेवाओं के कारण एनसीसी कॉन्प्लेक्स गांधीनगर में   फेयरवेल का शानदार कार्यक्रम आयोजन कर राजस्थान निदेशालय की ओर से सम्मानित करते हुए  शुभकामनाएं प्रेषित की । इस समारोह में राजस्थान एनसीसी निदेशक कर्नल जितेंद्र कुमार शौर्य चक्र, जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल एन के यादव ,प्रथम राजस्थान रक्वाडन के ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ,प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र चौधरी,7राज इंडिपेंडेंट कंपनी के ले कर्नल जितेंद्र कुमार, नेवल विग के कमांडर प्रदीप कुमार ,जयपुर ग्रुप के लेफ्टिनेंट कर्नल आर के यादव लेफ्टिनेंट कर्नल समीर के साथ-साथ राजस्थान के आला अधिकारीयो,  स्टांफ और कैडेटो ने जोश और उल्लास के साथ स्वागत किया  और बधाई दी।


             प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाडन के ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने बताया कि चीफ ऑफिसर नंदकिशोर शर्मा वर्ष 1984 से 1987 तक इस बटालियन एनसीसी के कैडेट रह चुके हैं इन्होंने फांइग ,हॉर्स राइडिंग के साथ-साथ आर्मी अटैचमेंट कैंप आदि किये। प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि चीफ ऑफीसर नंदकिशोर शर्मा सितंबर 1992 से एनसीसी के कार्य प्रारंभ करके ऑफिसर प्रशिक्षण एकेडमी ,कामठी से 26 जुलाई 1993 से 23 अक्टूबर 1993 तक PRCN कोर्स करके कमीशन अधिकारी के रूप में  नियुक्ति हुई इसके बाद इन्होंने वर्ष 1998, 2001 और 2012 में चीफ ऑफिसर के पद पर पदोन्नति हुई वर्ष 2002 में महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत सरकार रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल बी के बोपन्ना द्वारा प्रशंसा मेडल और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया ।


महानिदेशक एनसीसी भारत सरकार के तत्वधान में वर्ष 2008 में केरल एवं लक्ष्यदीप निदेशालय द्वारा तिरुअनंतपुरम में ऑल इंडिया राॅक क्लाइमिंग ट्रेनिंग मे राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2009 में उत्तराखंड निदेशालय देहरादून एवं एन सी सी ग्रुप हैडक्वाटर नैनीताल द्वारा ऑल इंडिया ट्रैकिंग एक्सपीडिशन शिविर नैनीताल चौपटिया मैं भी राजस्थान निदेशालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2010 ऑल इंडिया ट्रैकिंग एक्सपीडिशन बेलगांव कर्नाटका गोवा में राजस्थान निदेशालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया । वर्ष 2010 महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर के लेफ्टिनेंट जनरल राजकुमार वालों द्वारा प्रशंसा मेडल और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया । गणतंत्र दिवस समारोह 2011 के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया वर्ष 2011 महानिदेशक का कैश अवार्ड प्राप्त हुआ।


 वर्ष 2012 में लेफ्टिनेंट जनरल पी एस भल्ला ने प्रशंसा पदक एवं प्रशंसा पत्र और कैश अवार्ड से सम्मानित किया । इनके 30 साल के दौरान  ऑल इंडिया बेसिक लीडरशिप शूटिंग नई दिल्ली में  स्वर्ण पदक वेस्ट बंगाल आसनसोल में रजत पदक  प्राप्त किया । इनके कार्यकाल में  कैडेटों ने गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में चयनित होकर कीर्तिमान स्थापित किया । इन सबके अतिरिक्त कई संस्थाओं ,जयपुर कलेक्टर, एसडीएम ,अन्य गणमान्य लोगों द्वारा समय-समय पर अनेक पुरस्कारों और प्रशंसा पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । वर्ष 2010 में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी का प्रतिनिधित्व करने तथा उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सामान्य 7 वर्ष और 12 वर्ष के सेवा मेडल से सम्मानित किया गया यह पहला अवसर है जब राजस्थान के किसी अधिकारी को दो सेवा मेडल से सम्मानित किया गया हो ।


     समाज सेवा के क्षेत्र में भी  शर्मा के नेतृत्व में कैडेट्स ने कोविड-19 ,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ,स्वच्छता अभियान,  नुक्कड़ नाटक,जनसंख्या रैली , अनेक राष्ट्रीय कार्यक्रम ,साक्षरता, नशा मुक्ति, धार्मिक सद्भावना ,रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण ,वृक्षारोपण, परिवार नियोजन ,पल्स पोलियो अभियान ,जन चेतना रैली ,श्रमदान आदि में सक्रिय योगदान देकर यह सिद्ध किया है कि एनसीसी की गतिविधियां का दायरा देश एवं समाज में अद्वितीय है इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पर्वो एनसीसी स्थापना दिवस और अन्य विशेष अवसरों पर भी शर्मा  ने अपनी  विशिष्ट भूमिका निर्वाहित की है।

Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन