डब्ल्यूपीएस ने अपना घर आश्रम में खाद्य सामग्री की वितरित

 डब्ल्यूपीएस ने अपना घर आश्रम में खाद्य सामग्री की वितरित  


जयपुर । वूमेन पावर  सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सक्सेना एवं प्रदेश संयोजक  संतोष कुमार  के निर्देशन में डब्ल्यूपीएस की नवनियुक्त जिला अधीक्षक जयपुर डॉक्टर वैशाली घई की अनुशंसा से अपना घर आश्रम राजा पार्क में महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की गई। 


यह कार्यक्रम  29 दिसंबर गुरुवार को शाम 5:00 बजे आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रदेश संयोजक  संतोष कुमार , राजस्थान उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम सूद,जिला अध्यक्ष डॉ वैशाली घई , साउथ उपाध्यक्ष शिखाजी, जिला अध्यक्ष शेफाली मेहंदी रत्ता , जिला महासचिव योगिता ने कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर पुण्य का लाभ उठाया । उल्लेखनीय है कि सोसाइटी ने पूर्व में भी जरूरत मंदो को राशन सामग्री वितरित की थी तथा गरीबों को ऊनी वस्त्र भी भेट किये थे। इसके अलावा बच्चों को स्टेशनरी भी उपलब्ध करायी थी।

Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन