दिल्लीवालों ने एमसीडी में भी बनाई आप की सरकार
दिल्लीवालों ने एमसीडी में भी बनाई आप की सरकार
- दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे-अपने भाई को दिल्ली की सफाई और एमसीडी से भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी है, मैं इस भरोसे को कायम रखूंगा - अरविंद केजरीवाल
इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है - अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली के लोगों ने पहले हमें स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन मेहनत कर इसे ठीक किया- अरविंद केजरीवाल
- हमने जैसे दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त किया, ऐसे ही अब एमसीडी को भी भ्रष्टाचार मुक्त करना है- अरविंद केजरीवाल
- हमें प्रधानमंत्री जी व केंद्र सरकार का भी आशीर्वाद चाहिए, अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है - अरविंद केजरीवाल
- सभी 250 पार्षदों से निवेदन है कि अब आप किसी पार्टी के पार्षद नहीं हैं, अब आप दिल्ली के पार्षद हैं, हम सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे- अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को संदेश दिया है कि स्कूल- अस्पताल बनवाने और बिजली-पानी व सड़क ठीक करने से भी वोट मिलता है- अरविंद केजरीवाल
- अगर हम स्कूल-अस्पताल नहीं बनाएंगे, सड़क, बिजली और पानी ठीक नहीं करेंगे, सिर्फ गाली-गलौज करते रहेंगे, तो देश की तरक्की कैसे होगी? - अरविंद केजरीवाल
- केवल "आप" ही सकारात्मक राजनीति कर देश की तरक्की के असल मुद्दों को उठा रही है और हम बिजली-पानी व स्कूल-अस्पताल के मुद्दों पर दिल्ली में यह चौथा चुनाव जीते हैं- अरविंद केजरीवाल
- अगर देश को आगे लेकर जाना है, तो सबको सकारात्मक और स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी जैसे विकास के असल मुद्दों की राजनीति करनी पड़ेगी- अरविंद केजरीवाल
- जैसे-जैसे देश के अंदर यह सकारात्मक राजनीति बढ़ेगी, भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता- अरविंद केजरीवाल
- अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में देश के अंदर लोगों में नई उम्मीद जगी है, अब हम सभी मिलकर दिल्ली और देश को नंबर वन बनाएंगे- मनीष सिसोदिया
- दिल्लीवालों का सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने काम से जीता दिल और जनता ने एमसीडी की 250 सीटों में से "आप" को दी 134 सीट
- केजरीवाल ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा और आज 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को सत्ता से दूर किया, जश्न में डूबे समर्थक
नई दिल्ली 07 दिसंबर । दिल्लीवालों ने भाजपा की सारी साजिशों को नाकाम कर आज एक और इतिहास रच दिया और एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की कट्टर ईमानदार सरकार बना दी। दिल्लीवालों का सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने काम से दिल जीत लिया और जनता ने एमसीडी की 250 सीटों में से 134 सीट पर जीत दिला दी। अरविंद केजरीवाल ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा और आज 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया। इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में पूरा पार्टी मुख्यालय डूब गया।
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबको बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे-अपने भाई को दिल्ली की सफाई और एमसीडी से भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी है। मैं इस भरोसे को कायम रखूंगा। इससे पहले, दिल्ली के लोगों ने हमें स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की जिम्मेदारी दी, तो हमने रात-दिन मेहनत कर इसे ठीक किया। हमने जैसे दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त किया। ऐसे ही अब एमसीडी को भी भ्रष्टाचार मुक्त करना है। इसमें हमें प्रधानमंत्री जी व केंद्र सरकार का आशीर्वाद चाहिए। अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को संदेश दिया है कि स्कूल-अस्पताल बनवाने और बिजली-पानी व सड़क ठीक करने से भी वोट मिलता है। केवल "आप" ही सकारात्मक राजनीति कर देश की तरक्की के असल मुद्दों को उठा रही है और हम बिजली-पानी व स्कूल-अस्पताल के मुद्दों पर दिल्ली में यह चौथा चुनाव जीते हैं। जैसे-जैसे देश में यह सकारात्मक राजनीति बढ़ेगी, भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, "आप" दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व राघव चड्ढा, विधायक सौरभ भारद्वाज व दुर्गेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मैं दिल्ली के लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने अपने बेटे-अपने भाई को इस लायक समझा और हमें एमसीडी की भी जिम्मेदारी दी- अरविंद केजरीवाल
पार्टी मुख्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में जीत पर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इतनी बड़ी व शानदार, इतने बड़े बदलाव और परिवर्तन के लिए मैं दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। मैं दिल्ली के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने अपने बेटे-अपने भाई को इस लायक समझा कि उन्होंने आज हमें दिल्ली नगर निगम की भी जिम्मेदारी दी है। अभी तक दिल्ली के लोगों ने हमें शिक्षा-स्कूल की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन मेहनत कर स्कूल ठीक किए, लाखों-करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। दिल्ली के लोगों ने हमें अस्पतालों की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन मेहनत कर अस्पताल ठीक किए, लोगों के इलाज का इंतजाम किया। लोगों ने हमें बिजली की जिम्मेदारी दी, हमने बिजली ठीक की, बिजली मुफ्त की और 24 घंटे बिजली की। आज दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे-अपने भाई को दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्को को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली के लोगों ने मुझको इतना प्यार दिया और विश्वास किया, इसके लिए मैं दिल्ली की जनता का ऋण कभी नहीं चुका सकता। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि रात-दिन मेहनत कर आपके इस भरोसे को कायम रखूं। यह मेरी हमेशा कोशिश रहेगी।
*जिन लोगों ने "आप" को वोट नहीं दिया, हम उनका काम भी करवाएंगे- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई है और हारने वाले प्रत्याशियों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप मायूस मत होना। दिल्ली की सफाई में हम आपका भी सहयोग लेंगे। अब हम सबको मिलकर काम करना है। मेरी सभी पार्षदों और पार्टियों से अपील है कि राजनीति आज तक की थी। आज तक जितनी राजनीति करनी थी, कर ली। अब हम सबको मिलकर काम करना है और दिल्ली ठीक करनी है। इसमें मैं भाजपा और कांग्रेस समेत सबका सहयोग चाहता हूं। हम सबके सहयोग से दिल्ली को ठीक करेंगे। एमसीडी में चुनकर आए सभी 250 पार्षदों से निवेदन करता हूं कि अब आप किसी पार्टी के पार्षद नहीं हैं, बल्कि आप दिल्ली के पार्षद हैं, सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। मैं सभी पार्टियों के सहयोग की भी अपेक्षा करता हूं। हम सारी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे। साथ ही, जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया है और जिन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया, उनको मैं कहना चाहता हूं कि हम पहले आपका काम करवाएंगे, फिर दूसरों के काम करवाएंगे। हमें दिल्ली को ठीक करने में सबके सहयोग की जरूरत है। खासकर हमें केंद्र सरकार की मदद और सहयोग भी चाहिए। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी से भी दिल्ली को ठीक करने के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। हमें प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार का भी आशीर्वाद चाहिए। अब हमें दिल्ली के कूड़े को साफ करना है। इसमें महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं सबकी भी ड्यूटी लगेगी। दिल्ली के दो करोड़ लोगों का यह अपना परिवार है। हम सारे लोग मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे।
*हम गाली-गलौज करने नहीं आए हैं, "आप" शरीफों और अच्छे लोगों की पार्टी है, जब भी कोई "आप" वाले को देखे तो उसके मन में श्रद्धा और सम्मान होना चाहिए- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमें एमसीडी से भ्रष्टाचार भी दूर करना है। अभी तक एमसीडी में लूटपाट और लेंटर में पैसे लेने का जो सिस्टम चल रहा था,ये सब खत्म करना है। हमने जैसे दिल्ली सरकार साफ-सुथरी की, दिल्ली सरकार के अंदर अब भ्रष्टाचार नहीं होता है, ऐसे ही अब हमें नगर निगम को भी साफ करना है। दिल्ली की जनता अब हमारी तरफ देख रही है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली के लोगों ने तो पूरे देश को संदेश दिया है। मेरे पास बहुत सारे लोग आते हैं। सब कहते हैं कि केजरीवाल जी जो आप कर रहे हैं, इससे वोट नहीं मिलते। वोट लेने के लिए थोड़ी बहुत गाली-गलौज और तू-तू मैं-मैं करती पड़ती है। हम लोग गाली-गलौज करने राजनीति में नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी शरीफों और अच्छे लोगों की पार्टी है। जब भी कोई आम आदमी पार्टी वाले को देखें तो उसके मन में श्रद्धा और सम्मान होना चाहिए कि ये आम आदमी पार्टी वाला है। कोई कितना भी उकसाए, लेकिन हमें गाली-गलौज और नकारात्मक राजनीति नहीं करनी है।
*दिल्ली ने पूरे देश को संदेश दिया है कि सकारात्मक राजनीति करो, नकारात्मक राजनीति बंद कर दो, हमने पूरे चुनाव में सकारात्मक राजनीति की- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने सारे देश को संदेश दिया है कि स्कूल-अस्पताल बनवाने से भी वोट मिलता है। अगर हम स्कूल-अस्पताल नहीं बनाएंगे, सड़क, बिजली और पानी ठीक नहीं करेंगे, सिर्फ गाली-गलौज करते रहेंगे, तो देश की तरक्की कैसे होगी? देश की तरक्की तो असल मुद्दों से होगी जो आम आदमी पार्टी उठा रही है। आज हम बिजली-पानी और स्कूल-अस्पताल के मुद्दों पर दिल्ली में यह चौथा चुनाव जीते हैं। दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को यह बहुत बड़ा संदेश दिया है कि सकारात्मक राजनीति करो, नकारात्मक राजनीति बंद कर दो। हमने पूरे चुनाव में सकारात्मक राजनीति की और मुद्दों की राजनीति की। हम जनता के बीच जाकर कहते हैं कि हमने आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवा दिए, आप हमें वोट दें, हमने आपके परिवार के लिए इलाज का इंतजाम कर दिया, आप हमें वोट दें। हम गाली-गलौज नहीं करते हैं, दूसरों के साथ मारपीट नहीं करते हैं और झूठे झूठे इल्जाम नहीं लगाते हैं। हमें इस सकारात्मक राजनीति को लेकर आगे जाना है और मेरा दिल कहता है कि जैसे-जैसे देश के अंदर यह सकारात्मक राजनीति बढ़ेगी, हमारे देश को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। यही सकारात्मक राजनीति है जो देश को आगे बढ़ाएगा, गाली-गलौज, गुंडागर्दी, लफंगई और मारपीट से देश आगे नहीं बढ़ने वाला है। इस देश को आजाद हुए 75 साल बीत गए। इन 75 सालों में हम पीछे रह गए। अब समय नहीं है। देश की जनता बहुत बेचैन हो रही है। अब अगर हमें अपने देश को आगे लेकर जाना है, तो हम सबको सकारात्मक और स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी जैसे विकास के असल मुद्दों की राजनीति करनी पड़ेगी। इससे देश के लोग परेशान हैं।
*सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी अहंकार न करने की नसीहत*
"आप" के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आप अहंकार मत करना। अहंकार करने से बड़े-बड़े सत्ता गिर गए हैं। आप में से कई सारे लोग पार्षद और विधायक बने हैं। हमारे साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं और पंजाब के सारे विधायक और मंत्री भी सुन रहे होंगे। सभी से कहना चाहता हूं कि किसी प्रकार का अहंकार मत करना। अगर हमने अहंकार किया, तो जनता माफ करें या ना करें, लेकिन ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा और उसके बाद आपका पतन पक्का है।
*दिल्ली की जनता ने 15 साल से भ्रष्ट भाजपा की सरकार को एमसीडी से हटाकर कट्टर ईमानदार केजरीवाल जी के नेतृत्व में "आप" को बहुमत दिया है- मनीष सिसोदिया*
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने 15 साल से भ्रष्ट भाजपा की सरकार को एमसीडी से हटाकर कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मेंडेट नहीं दिया, बल्कि दिल्ली के लोगों को 15 साल से लूट रही भारतीय जनता पार्टी को हराने का मेंडेट दिया है | उन्होंने कहा कि यह बहुमत आम आदमी पार्टी के लिए यह बहुत गर्व की बात है। जो भारतीय जनता पार्टी ख़ुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, उनके अहंकार को तोड़ते हुए दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल जी को एक मौका दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जीत नहीं है, बल्कि दिल्ली को साफ़ करने की जिम्मेदारी है, दिल्ली को चमकाने की जिम्मेदारी है, गलियों को शानदार बनाने की जिम्मेदारी है और इसे हम जनता के साथ मिलकर बखूबी निभाएंगे। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में देश के लोगों में नई उम्मीद जगी है।केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर दिल्ली और देश को नंबर.1 बनाएंगे।
*"आप" की सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, भाजपा के पार्षदों ने भ्रष्टाचार किया, दिल्ली की जनता ने आज अपना जवाब दे दिया- गोपाल राय*
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने इतिहास रचा है। अबतक पूरे देश में भाजपा रट लगा रही थी कि केजरीवाल तो कांग्रेस को हराते हैं। पर दिल्लीवालों ने आज यह संदेश दिया है कि कांग्रेस हो या भाजपा, अगर जनता का काम नहीं करोगे और बेईमानी व लेंटर पर वसूली और भ्रष्टाचार का एक ही काल है और उसका नाम केजरीवाल है। भाजपा ने पहले एमसीडी का चुनाव टाला और फिर षड्यंत्र रचा कि कैसे अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम किया जाए। हमारे मंत्री को जेल में डाल दिया गया। मनीष सिसोदिया जी के घर, बैंक, गांव में छापा मारा। देश में चप्पा-चप्पा में छापा मारकर खंगाला गया। रोजाना बदनाम करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा को कूड़ा का नाम लेते ही करंट लगता था। चाहे वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी हो या भाजपा का केंडिडेट हो। जनता जैसे ही कूड़े का नाम लेती थी, वैसे ही भाजपा तिहाड़ का वीडियो लेकर आती थी। दिल्लीवालों ने फैसला कर लिया है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार नहीं किया, बल्कि भाजपा के पार्षदों ने लेंटर में वसूली कर भ्रष्टाचार किया। आज जनता ने उसका जवाब दे दिया है।
*केजरीवाल जी ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा था और अब 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को भी उखाड़ फेंका- भगवंत मान*
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी की हुई ऐतिहासिक जीत को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा था और अब 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को भी उखाड़ फेंका है। इसका मतलब साफ है कि लोग अब नफरत की राजनीति को वोट नहीं करते हैं, लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली, साफ सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर को वोट देते हैं। एमसीडी में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार बन रही है और अब दिल्ली की सफाई होगी। अब आम आदमी पार्टी का झाड़ू दिल्ली के कूदों के पहाड़ों पर चलेगा। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। दिल्ली में उसके सर सात मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे थे। भाजपा ने जानबूझकर के एमसीडी और गुजरात चुनाव को एक साथ रखा, लेकिन जनता ने उनको नकार दिया।
*भाजपा हमेशा कहती थी कि कांग्रेस को हराया, हमें हराकर दिखाओ, केजरीवाल जी ने भाजपा के उस दर्द का इलाज कर दिया- संजय सिंह*
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ अपना 15 साल पुराना गढ़ बचाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का चेहरा, 17 केंद्रीय मंत्री, सैंकड़ों सांसद, 8 मुख्यमंत्री और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी चुनाव लड़ रही थी। दूसरी तरफ, दिल्ली का बेटा व दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे। भाजपा हमेशा एक ही बात कहती थी कि कांग्रेस को हराया, हमें हराकर दिखाओ। आज अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के उस दर्द का इलाज कर दिया और भाजपा के 15 साल पुराने किले को अरविंद केजरीवाल ने आज ध्वस्त कर दिया है। "आप" ने भाजपा के कूड़ा और भ्रष्टाचार के राज को खत्म किया है। जनता ने भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया है। दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि उनका बेटा अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। एमसीडी की यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ी जीत है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को दिल्ली की सबसे छोटी पार्टी को शिकस्त दी है। अब यह तय हो गया कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ही एक विकल्प है। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का एक ही विकल्प आम आदमी पार्टी है।
*सीएम अरविंद केजरीवाल के पहुंचते ही हाई हुआ समर्थकों का जोश, खूब लगे नारे*
एमसीडी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने बाद सभी समर्थकों अपने अजीज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पार्टी मुख्यालय पहुंचने का बेसब्री सेe इंतजार था। दोपहर करीब ढाई बजे सीएम अरविंद केजरीवाल विक्ट्री साइन दिखाते अपने आवास से निकलकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता थे। सीएम अरविंद केजरीवाल के मुख्यालय पर पहुंचते ही समर्थक केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाथ हिलाकर सभी समर्थकों का अभिवादन और धन्यवाद किया।
*चेहरे पर जीत की मुस्कान के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे नेता*
एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत की खुशी के साथ आम आदमी पार्टी के नेता एक-एक सीएम आवास और पार्टी मुख्यालय पर पहुंचते गए। सुबह से ही नेताओं के पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया था। सीएम आवास पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, "आप" के वरिष्ठ नेता एक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, "आप" के राष्ट्रीय प्रवक्ता एक राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा समेत अन्य वरिष्ठ नेता सुबह पहुंचे और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। सभी के चेहरे जीत के विश्वास के साथ खिले हुए थे। ये सभी नेता सीएम आवास पर कुछ देर रुके और उसके बाद पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना हुए। दोपहर बाद "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और समर्थकों और दिल्ली वासियों को एमसीडी में बदलाव लाने और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बधाई दी।
*फूल मालाओं से लदे सर्टिफिकेट के साथ मुख्यालय पहुंचे जीते पार्षद*
एमसीडी चुनाव के नतीजे जैसे जैसे आते गए वैसे वैसे जीते हुए पार्षदों के पार्टी मुख्यालय में पहुंचने का सिलसिला भी शुरू होee गया। एक एक "आप" के पार्षद चुनाव जीतते गए और वो पार्टी मुख्यालय पहुंचते गए। सभी पार्षद फूल मालाओं से लदे हुए थे। उनके एक हाथ में जीत का सर्टिफिकेट था तो दूसरे हाथ से वो विक्ट्री के निशान दिखाकर समर्थकों को उत्साहित कर रहे थे।
*एक छोटी सी "आप" पार्टी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को हरा दिया*
दोपहर तक आम आदमी पार्टी के समर्थकों का हुजूम जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी मुख्यालय में जमा हो गया। समर्थकों में भारी जोश था। उनके हाथ में तख्तियां थीं जिस पर तमाम स्लोगन लिखे हुए थे। समर्थकों का कहना था कि देश की एक छोटी सी पार्टी आम आदमी पार्टी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को हरा दिया। अभी तक कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी सिर्फ कांग्रेस का वोट अपने पाले में कर पा रही है, भाजपा का वोट शेयर बरकरार है। लेकिन इस जीत ने साबित कर दिया है कि भाजपा को भी सिर्फ आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है।
*"अच्छे होंगे पांच साल, एमसीडी में भी केजरीवाल"*
एमसीडी में जीत सुनिश्चित होते देख आप समर्थकों में उत्साह का ठिकाना नहीं रहा। पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा के कुशासन से दिल्लीवासियों को मुक्ति मिली है। इस बात से समर्थक खासे उत्साहित थे। समर्थकों ने नारा दिया कि अच्छे होंगे पांच साल, एमसीडी में भी केजरीवाल। समर्थकों का कहना था कि दिल्ली सरकार की तरह एमसीडी में भी दिल्लीवासियों के 5 साल अब अच्छे होंगे। अब एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार आ गई है। अब दिल्लीवासियों को भ्रष्टाचार समेत तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
*पार्टी मुख्यालय में लगी बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स पर लगी रही सबकी निगाहें*
आम आदमी पार्टी ने पार्टी मुख्यालय में बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन्स लगा रखी थी, ताकि वहां पहुंचने वाले समर्थक पल पल की अपडेट देख सकें। सूरज चढ़ने के साथ-साथ समर्थक मुख्यालय पहुंचते गए और सबकी निगाहें टीवी स्क्रीन्स पर लगी रहीं। जैसे जैसे नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में बढ़ते गए, वैसे वैसे समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया और नारेबाजी के स्वर तेज होते गए।
*"रंग दे बसंती चोला" गाने पर दिनभर झूमते रहे समर्थक*
आम आदमी पार्टी कार्यालय में सुबह से ही रंग दे बसंती चोला गीत बजना शुरू हो गया था। यह गीत समर्थकों में उत्साह और जोश बढ़ाते गया और समर्थक धुन पर झूमते जा रहे थे।
Comments