एनसीसी के 75वर्ष

                             एनसीसी के 75वर्ष


 आत्मनिर्भर भारत का नमक से सॉफ्टवेयर तक का सफर

                    दांडी से दिल्ली मोटरसाइकिल रैली 

जयपुर । एनसीसी के 75 वर्ष के उपलक्ष में और आत्मनिर्भर भारत का नमक से सॉफ्टवेयर तक का  चित्रण करते हुए एनसीसी मोटरसाइकिल रैली को  24 जनवरी  को एयर कमोडोर एलके जैन उप महानिदेशक एनसीसी राजस्थान निदेशालय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के गांडीव स्टेडियम जयपुर सैन्य रटेशन में कर्नल एनके यादव कार्यवाहक ग्रुप कमांडर और एनसीसी राजस्थान निदेशालय के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति रही कैडेटों ने मुख्य अतिथि को मोटरसाइकिल रैली और अपने अनुभव के बारे में जानकारी दी, कैडेटों से बात करते हुए एयर कमोडोर एलके जैन उप महानिदेशक एनसीसी राजस्थान ने जोर देकर कहा कि हमें अपने राष्ट्र के अतीत एवं उसके इतिहास पर गर्व होना चाहिए और हमेशा इसकी गरिमा के लिए काम करना चाहिए क्योंकि राष्ट्र हमेशा सबसे पहले आता है।


         एनसीसी निदेशालय गुजरात के तत्वावधान में 15 जनवरी  को दांडी गुजरात से रैली प्रारंभ हुई 23 जनवरी  को जयपुर पहुंची। कल उनके आगमन के बाद अतिथि गणों ने जंतर मंतर ,हवा महल, और शहर के अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा  किया और जयपुर शहर और उसके गौरवशाली अतीत के बारे में जाना। रैली टीम जयपुर से अलवर होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना हुई जहां भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 28 जनवरी  को प्रधानमंत्री रैली में फगिंग इन समारोह में स्वागत करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे