नंदपुरी विकास समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस
नंदपुरी विकास समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस
जयपुर । नंदपुरी विकास समिति की ओर से भी 26 जनवरी को वार्ड नंबर 48 में नंदपुरी कॉलोनी स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे झंडा फहराया गया। जिसमे मुख्य अतिथि करण सिंह खाचरियावास रहे । इस अवसर पर के के शिशोदीया, वार्ड अध्यक्ष मनीष यादव, तरुण डांगी, मुकुट बिहारी , रमेश शर्मा, नरेश पल , पंकज जिंदल, राहुल अग्रवाल ,सतीश पराशर एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments