प्रतिस्थोत्सव पत्रिका का हुआ आलेखन

             प्रतिस्थोत्सव पत्रिका का हुआ आलेखन 


मदुराई  (तमिलनाडु ) । श्री सुमतिनाथजी जैन मंदिर ट्रस्ट बंगड़ी बाजार के तत्वावधान में  रविवार को  आचार्य श्री वर्धमानसागरसूरीश्वरजी एवं श्रमण - श्रमणी  भगवन्तों की पावन निश्रा में श्री सुमतिनाथ आदि जिनबिंबो की प्रतिष्ठाअंजनशलाका नवाहिन्का महोत्सव की पत्रिका - आलेखन उत्सव का आयोजन किया गया । 

 प्रतिष्ठा प्रचार समिति के दिनेश सालेचा ने बताया कि आचार्यश्री एवं श्रमण श्रमणी भगवन्त के  सानिध्य एवं सकल जैन संघ के श्रावक व श्राविकाओं के साथ जय जिनेंद्र लाभार्थी परिवार श्री जवाहरलाल मोहनलालजी बाफणा परिवार एवं घर घर तोरण   रमेशकुमार पूनमचंद  भंसाली दोनो परिवारों के यहां से पत्रिकाएं व तोरण शिरोधार्य कर बैंड बाजे के साथ जयधोष व जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली जो महोत्सव स्थल स्थानीय श्री लीला देवी भवन में आकर धर्मसभा परिवर्तित हुई । 


जहां पर प्रातः 9 बजे सुमति अंजनोत्सव की पत्रिका का लेखन आचार्यश्री वर्धमानसागरसूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य कल्याणप्रभसागर जी म.सा. ने अनेक उपमाओं के माध्यम से पत्रिका व तोरण की महत्ता बताई व 41 पत्रिका का विधि- विधान कर लाभार्थी परिवार व ट्रस्ट मंडल सहित नगर के विभिन्न ट्रस्ट के समाजनक ने सामूहिक आचार्यश्री से आशीर्वाद लेकर सर्वप्रथम श्री सुमतिनाथ प्रभु सहित  41 विभिन्न  जैन तीर्थो के नाम से भगवान को अर्पित की गई ।


 तत्पश्चात  सकल संघ के समक्ष पत्रिका आलेखन का विमोचन किया गया ।  इससे पूर्व आयोजित धर्मसभा में प्रतिष्ठा   लोगो 'सुमति अंजनोत्सव" एवं "घर- घर तोरण" का विमोचन किया गया । संगीतकार धार्मिक भजनों की प्रस्तुतिया देकर सभी को भावविभोर कर तालिया बटोरी । महोत्सव में सभी युवा मंडल, बालिका, महिला मंडल का  विशेष योगदान  रहा । महोत्सव में  मदुरै के सभी संघो के पदाधिकारी गण व सदस्यगण परिवार सहित मौजूद रहे ।  अंत मे ट्रस्ट मंडल की और से उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे