सुप्रसिद् ग़ज़ल सम्राट डॉ कौशल सोनी फ़रहत ने किया काव्यपाठ
सुप्रसिद् ग़ज़ल सम्राट डॉ कौशल सोनी फ़रहत ने किया काव्यपाठ
श्रोता हुए भाव-विभोर
जयपुर (जे पी शर्मा)। काव्यस्थली पटल पर (रविवार) 15 जनवरी को जो एक सुप्रसिद्ध साहित्य संस्था है मशहूर शायर डॉ कौशल सोनी ने अपने खूबसूरत शेरों -शायरी और बेहद उम्दा ग़ज़लों से ओजस्वी आवाज़ में प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया, श्रोताओं ने भूरि भूरि प्रशंसा की। आपको बता दें कि डॉ कौशल सोनी फ़रहत पेशेवर फिजिशियन होने के साथ साथ मशहूर शायर है राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने औजस्वी लहज़े से सैकड़ों कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं । पटल की संस्थापिका और संचालिका डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि डॉ कौशल सोनी फ़रहत मशहूर शायर स्वर्गीय नसीर परवाज़ भोपाल के शागिर्द है सुप्रसिद्ध कवियों से लेकर हर नामचीन हस्तियां उनके नाम से परिचित हैं। सैकड़ों सम्मान पत्रों और पदकों से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है एवम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं । शर्मा ने बताया कि काफी समय से डॉ कौशल सोनी को लाइव कार्यक्रम के लिए समय लिया जा रहा था किन्तु अत्यधिक व्यस्तता के कारण वह समय नहीं दे पा रहे थे। अनंत: इंतज़ार की घड़ी खत्म हुई और डॉ शर्मा के विशेष आग्रह पर डॉ सोनी ने रविवार की रात्रि को शेरौ शायरी द्वारा पटल को औजस्वी लहज़े व ज़ानदार आवाज़ एवं ग़ज़लों से श्रोताओं को रोमांचित कर दिया। डॉ सोनी को काव्यस्थली पटल के सर्वोच्च सम्मान काव्य शिरोमणि उपाधि से अलंकृत किया गया तथा ब्राह्मण योद्धा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पटल की संस्थापिका डॉ सुनीता शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार जे पी शर्मा तथा समस्त एडमिन समूह ने डॉ सोनी को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया तथा उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की।
Comments