अरविंद केजरीवाल राजनीति में युवाओं के लिए प्रेरणा- पीयूष शर्मा

मुद्दो की बात , निरंतर प्रयास और विकास  से लोगो के दिल में जगह बना रही आम आदमी पार्टी 



अरविंद केजरीवाल राजनीति में युवाओं के लिए प्रेरणा- पीयूष शर्मा


जन आंदोलन से विकास, और अपने अच्छे व्यवहार  से युवा भी बना सकते है राजनीति में भविष्य


जयपुर । आज बदलती डिजिटल टेक्नोलॉजी के समय मै, अब पढ़े-लिखे युवाओं में आखिरकार राजनीति के मैदान में कूदने और अपनी उम्मीदों के अनुरूप व्यवस्था में बदलाव लाने का जज्बा जोर मारने लगा है. खास बात यह है कि  नौजवानों के लिए राजनीति किसी विचारधारा का मामला नहीं, बल्कि सुशासन का जरिया है. वे धर्म की राजनीति से दूर , उनका जोर जनता की समस्याओं से जुड़े स्थानीय कार्यालयों से भ्रष्टाचार दूर करने पर है, ताकि उपेक्षित और वंचितों तक सरकारी सेवाएं  पहुंच पाएं। इसी विचारधारा को लेकर आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा विगत कुछ समय से प्रदेश के युवा वर्ग खास तौर से कॉलेज स्टूडेंट को असल राजनीति की नई व्यवस्था से जोड़ने का काम रहे है जहां वो युवा वर्ग को आसपास की कोई सामाजिक समस्या, कहीं होते भ्रष्टाचार, देश विरोधी घटनाओं के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित कर रहे है, इसी क्रम मैं इस ठंड के समय मै सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए कई युवा छात्रों ने खुद से पैसे एकत्र कर कंबल वितरण एवं दवाई वितरण का अभियान भी शुरू किया है।

पीयूष शर्मा ने कहा मैंने राजनीति मैं पुराने नेताओ को आदर्श मानकर समाज के लिए कुछ करने के जज्बे से कदम रखा है, आज राजनीति मैं नेता पद प्राप्त करते ही जनता से जो जुड़ाव खतम कर रहे है उससे समाज मैं एक नकारात्मक संदेश गया है की नेता लोग चुनाव के समय ही दिखते है , अगर वही प्रतिनिधि जिस तरह घर घर वोट मांग कर उच्च पद पर पदासीन होता है उसी तरह घर घर की समस्या का निराकरण भी करे उससे  ही असली प्रजातंत्र का निर्माण होगा , 

पीयूष शर्मा ने आगे कहा की मेरा प्रयास आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्य को घर घर पहुंचाना है, साथ ही जनता को  समाज मैं बढ़ रही कुरीतियों के प्रति जागरूक करना भी है , जिसमे नशामुक्ति, बेहतर तकनीकी शिक्षा, और स्वास्थ्य प्रमुख है। 

नशामुक्ति अभियान के क्रम मैं हम केंद्रीय मंत्री और सांसद कौशल किशोर के द्वारा चलाए जा रहे "नशामुक्त अभियान कौशल का" जल्द राजस्थान मैं संकल्प अभियान शुरू करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा