बॉलीवुड की उभरती स्टार दिशा गुप्ता आ रही फ़िल्मों में

 बॉलीवुड की उभरती स्टार दिशा गुप्ता आ रही फ़िल्मों में




      वीडियो एल्बम से अभिनय की दुनिया में रखा कदम 


इंदौर। वैसे तो मुम्बई का फ़िल्म जगत बहुत चमकीला है, यहाँ आँखों पर तेज़ रोशनी, दिमाग़ पर बोझ और शरीर को फ़िट रखने की आपाधापी किसी नौजवान को एक अलग दुनिया का एहसास करवा देती है और जब मुम्बई में काम मिलने लग जाता है तो यही दुनिया युवाओं को बहुत पसंद आने लगती है। इस दुनिया में कदम रखने से लेकर स्थापित रहने तक में संघर्षों का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसा ही इन्दौर की नवोदित अभिनेत्री दिशा गुप्ता के साथ भी हुआ। बहुत संघर्षों के बाद दिशा गुप्ता अब वीडियो गीतों में अभिनय के साथ-साथ फ़ीचर फ़िल्म में भी काम करने जा रही हैं।


उभरते कलाकार प्रतीक सहजपाल के साथ आ रहा एलबम 'दो-दो बारिश' में दिशा का किरदार एक बेवफ़ा प्रेमिका का है, उसी किरदार से दिशा को बॉलीवुड में एंट्री भी मिली और उसके बाद लगातार उनके पास फ़िल्मों में अभिनय के लिए ऑफ़र आना शुरू हो गए।


दिशा मूलतः इन्दौर की रहने वाली हैं। उनकी एजुकेशन भी इन्दौर के ही स्कूल और प्रेस्टिज कॉलेज से हुई है। उनके पिता आलोक गुप्ता और माँ राधा गुप्ता के संस्कारों और पालनपोषण से दिशा ने इन्दौर से मुम्बई तक का सफ़र तय किया है। फ़िलहाल दिशा मुम्बई में रहकर अभिनय का काम कर रही हैं। देश के ख्यातनाम प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के साथ दिशा लगातार काम कर रही हैं। दिशा का सपना है कि फ़िल्मी दुनिया में इन्दौर का दख़ल बढ़े क्योंकि इन्दौर में टेलेन्ट की कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है।


दिशा ने कहा कि 'मैंने हिम्मत नहीं हारी और मैं लगातार काम की तलाश करती रही। फिर एक ऑडिशन में मेरा सिलेक्शन हुआ, उसमें मेरे अभिनय को पसंद करके फ़िल्मी गीत में काम करने के लिए मुझे चुना। पहली बार जब मैं सिलेक्ट हो गई तो बहुत खुश हुई और ईश्वर की कृपा मानकर मैं काम में जुट गई। वीडियो शूट हुआ, अब लॉन्चिंग के लिए तैयार है।'


दिशा गुप्ता का परिवार, रिश्तेदार लगभग इन्दौर ही है। खाने में शाकाहार की शौक़ीन दिशा शराब और कबाब से हमेशा दूर रहती हैं। उनका मानना है कि 'नशा करके ही फ़िल्मों में काम नहीं मिलना और न ही तनाव ख़त्म होता है। सात्विकता से परमात्मा की कृपा मिलती है।'



दिशा बचपन से ही फ़िल्मी दुनिया से बेहद प्रभावित रही हैं, उसी का परिणाम है कि दिशा ने भी फ़िल्मों में अभिनय को ही अपना लक्ष्य मानकर अपना कैरियर बनाना चाहा।

आगामी दिनों में दिशा के पास कुछ फ़िल्मों से भी ऑफर हैं, जिन पर दिशा काम करने जा रही हैं। उनमें से एक फ़िल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में ही होगी।


दिशा का युवाओं के लिए कहना है कि 'कभी ख़ुद को निराश मत होने देना, एक दिन आपका भी वक़्त आएगा, यदि आप बेहतर काम, बेहतर अभिनय जानते हो तो कभी न कभी आपके स्टार भी चमकेंगे।'



Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे