मेडिस्पा ने जीती डॉक्टर्स चैस लीग

                 मेडिस्पा ने जीती डॉक्टर्स चैस लीग


जयपुर। संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के तत्वाधान में डॉक्टर चैस  लीग का 21-22 जनवरी को आयोजन किया गया । इस लीग मे 16 अस्पतालों की टीमों के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। लीग चेयरमैन डॉ नीरज भूटानी ने बताया इस लीग में डॉक्टर वरुण छाबड़ा व डॉ अनुपमा सोनी के नेतृत्व वाली मेडिस्पा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


डॉ नील कमल गुप्ता व प्रनीत अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल हस्पताल द्वितीय तथा डॉ देवो प्रोतिम एवं वेदिक श्रीमाल के नेतृत्व में कल्ला अस्पताल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त होप अस्पताल व गिरधर अस्पताल ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।लीग के सचिव डॉ ललित भराडिया ने बताया कि इस लीग में टीम चैंपियनशिप के अलावा 3 मिनट वाले ओपन ब्लिट्ज टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।


 आयोजन सह सचिव डॉ संजय सोगानी ने बताया कि अलग-अलग कैटेगरी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। यश भराडिया टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।


इसके अतिरिक्त डॉ आशुतोष गोयल, ईशान रिजवानी डॉ अमनप्रीत सिंह  डॉ अंकुर मंगल, डॉ शलभ श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण कांत,डॉ प्रशांत,डॉ अनिल माटाई  दीवीता सिंह  डॉ माया हाड़ा डॉ शिमोना अग्रवाल डॉ अनुपमा सोनी  प्रनीत अग्रवाल  श्रेष्ठा जैन,  वैदिक श्रीमाल, रूद्र, रजत दाधीच, ललित भरदिया निखार सिंघल , अमित अग्रवाल अमृता कुमारी तथा भरत बंसल ने भी मेडल प्राप्त किए।

 लीग के समापन पर डाक्टर अनुपमा सोनी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

सवाई मान सिंह मेडिकल  कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा तथा राजस्थान चैस के सचिव अशोक भार्गव मुख्य अतिथि रहे  पुष्पेंद्र चौधरी इस लीग के चीफ आर्बिटर रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे