आईएएस ऑफिसर ने मनाया लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह

 आईएएस ऑफिसर ने मनाया लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह



अंताक्षरी सहित कई दिलचस्प प्रतियोगिताओं ने बांधा कार्यक्रम में समा

जयपुर, 15 जनवरी। राजस्थान आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन के अधिकारियों ने रविवार को ओटीएस परिसर में मकर सक्रांति के अवसर पर लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया।


एसोसिएशन के सांस्कृतिक सचिव और आवासन आयुक्त  पवन अरोड़ा ने बताया कि समारोह की शुरुआत लोहड़ी पूजन के साथ की गई। समारोह में 75 से भी अधिक अधिकारियों ने अपने परिजनों के साथ शिरकत की। ढोल मजीरे और भांगड़े के साथ अधिकारियों के मुस्कुराते चेहरे और थिरकते पैरों की थाप ने सर्द हवा की शाम को अपनी गर्मजोशी से भर दिया।

 अरोड़ा ने बताया कि मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस वर्ष का कार्यक्रम का कलेवर पूर्व के वर्षों से जुदा एक नए अंदाज में संयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पर हाल में सेवानिवृत्त हुए आईएएस अधिकारी  गजानंद शर्मा,  दिनेश यादव तथा  दीपक नंदी का अभिनंदन भी किया गया।

सांस्कृतिक सचिव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की पहल पर आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता रही, जो बिना रुके लगभग 2 घंटे तक लगातार चली। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला टीमों के बीच बिना हार-जीत के आगामी स्नेह मिलन समारोह तक के लिए स्थगित किया गया।

   पवन अरोड़ा ने बताया कि अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ ऐसे अनौपचारिक वातावरण में आयोजित कार्यक्रम पारस्परिक समरसता एवं प्रशासनिक सामंजस्य को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य सचिव के प्रति उनके द्वारा कार्यक्रम को दिए गए नए आयाम, दिशा एवं उत्साहवर्धन के लिए तथा शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर  बीएन शर्मा,  देवेंद्र,  उज्जवल राठौड़, श्रीमती रश्मि गुप्ता,  समित शर्मा,  जोगाराम,  प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे