पंजाबी क्षेत्र के कर्मचारियों ने मनाया लोहड़ी पर्व

 पंजाबी क्षेत्र के कर्मचारियों ने मनाया लोहड़ी पर्व


पोकरण । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पोकरण क्षेत्र में रहने वाले पंजाबी संस्कृति के राजकीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारजन ने सामूहिक रूप से लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नं 1 पोकरण के खेल मैदान में किया गया है जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर प्रभजोत सिंह गिल,पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीना एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार छंगाणी उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम का श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, हरियाणा राज्य के मूल निवासी कर्मचारियों द्वारा मिलकर धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा लोहड़ी जलाकर किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसका आयोजन तीसरी बार किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विजय कुमार सुथार अध्यापक एवं विशेष सहयोग बंशीलाल नैन ने किया। कार्यक्रम में सभी पोकरण मुख्यालय पर रहने वाले सभी पंजाबी क्षेत्र के कर्मचारियों ने अपना विशिष्ट सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


 महिला कर्मचारी द्वारा पंजाबी गिद्धा एवं पुरुष कर्मचारी द्वारा भंगडा प्रस्तुत किया गया ‌। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर ,पुलिस उपाधीक्षक ,सीबीईओ,एसीबीईओ ने समस्त कर्मचारी परिवार को आशीर्वाद प्रदान कर लोहड़ी की बधाई प्रेषित की । अंत में सभी ने आपस में रेवड़ी मूंगफली का प्रसाद वितरण कर घरों की ओर प्रस्थान किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे