वूमेन पावर सोसायटी ने शुरू की भंडारा योजना

     वूमेन पावर सोसायटी ने शुरू की भंडारा योजना

    बेसहारा व जरूरतमंदो  को वितरित किया भोजन 


जयपुर। महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था 'वूमेन पावर सोसायटी' जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति मोनिका अरोड़ा के निर्देशन में (डब्ल्यूपीएस)  भंडारा योजना की शुरुआत की है।


 जिसके तहत  बेसहारा और जरूरतमंद गरीबों को प्रताप नगर के हल्दी घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों  में भोजन वितरित किया गया। सोसायटी के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष  अर्चना सक्सेना के निर्देशन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में  कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सांगानेर और नगर निगम ग्रेटर वार्ड 100 से पार्षद  राजीव चौधरी (बबलू ) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।


इस अवसर पर समाज सेवी किशन सिंह राठौड़,अनुज शर्मा, बजरंग लाल मीना , महादेव प्रसाद योगी, सीमा योगी , जिला महासचिव योगिता मीरवाल, जिला सामाजिक सलाहकार सुनिता मीरवाल, जिला अध्यक्ष (पश्चिम)पुष्पा वर्मा सभी पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे। एवं  सामाजिक जनजागृति में वूमेन पावर सोसायटी जयपुर ने अपना नाम कायम किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे