ब्यावर के जिला बनने के पूर्णतया योग

                ब्यावर के जिला बनने के पूर्णतया योग



            एस्ट्रोलोजर दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी  

   


                                                                                                                                                                          ब्यावर । 2023 में ब्यावर के जिला बनने के 99 प्रतिशत पूर्णतया योग परंतु 01 प्रतिशत से सपना टूट भी सकता है - पाठकगण इस भविष्यवाणी की खबर को पूरा पढ़े फिर कमेंट करें - ब्यावर को जिला बनाने की आवाज कई वर्षों से उठती रही है लेकिन फिर भी ब्यावर क्षेत्र को नजरअंदाज करके किसी और जगह को जिला बना दिया जाता रहा है । ज्ञात रहे कि 30 मार्च 1949 को जोधपुर , जयपुर , जैसलमेर एवं बीकानेर रियासतों को मिलाकर राजस्थान राज्य की स्थापना हुई थी एवं उसके बाद से लेकर अब तक राजस्थान में अनेक जिले बने परंतु ब्यावर को राजस्थान राज्य बनने के बाद से ही पिछले लगभग 73 वर्षों से नजरअंदाज किया जाता रहा है एवं अनेकों प्रयासों के बाद भी अब तक ब्यावर जिला नहीं बन सका है । राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई नई विकसित ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट नंबर 01 ) से मिले आंकड़ों के अनुसार ब्यावर के जिला बनने के बारे में भविष्य का यह अनुमान लगाया गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए 2023 से लेकर 2040 के मध्य तक ब्यावर जिला बनकर ही रहेगा । गौरतलब है कि 2022 तक कोई भी राज्य सरकारें अब तक ब्यावर को जिला नही बना सकी है । नाहटा का यह भी दावा है कि 2040 के पहले पहले ब्यावर जिला बनकर ही रहेगा । नाहटा द्वारा बनाई गई नई विकसित ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब पार्ट नंबर 01 ) से मिले आंकड़ों के अनुसार 2023 में ब्यावर के जिला बनने के 99 प्रतिशत पूर्णतया योग बन रहे हैं फिर भी अंतिम समय में कुछ राजनीतिक हस्तक्षेपों के कारण ब्यावर के जिला बनने का 01 प्रतिशत तक सपना टूट भी सकता है क्योंकि ब्यावर जिला केवल और केवल राहु ग्रह के सपोर्ट से ही बन सकता है और राहु ग्रह 2023 में ब्यावर शहर को पूर्णतया सपोर्ट कर रहा है परंतु कहते हैं ज्योतिष में राहु ग्रह किसी का सगा नहीं होता और अंतिम समय में अपनी चाल बदल भी सकता है अतः राहु ग्रह की चालबाजी से आखिरी समय पर 01 प्रतिशत तक ब्यावर के जिले बनने का सपना टूट भी सकता है । नाहटा के अनुसार यदि 2023 में ब्यावर जिला नहीं भी बना तो भी नाहटा ने ये दावा किया है कि मुख्य रूप से 2024 से 2025 के मध्य तक या फिर 2027 से 2028 के मध्य तक या फिर 2031 से 2033 के मध्य तक या फिर 2037 से 2040 के मध्य तक ब्यावर अवश्य ही जिला बनकर रहेगा । अंतिम कड़ी में नाहटा ने यह भी कहा है कि ग्रहों के सामने हर कोई विवश हो जाता है । जब ग्रह अच्छे आएंगे तभी ब्यावर जिला बनकर रहेगा और 2023 से लेकर 2040 के मध्य तक ब्यावर को ग्रह पूर्णतया सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं । इसी समय अवधि के दौरान ब्यावर जिला बनकर ही रहेगा , नाहटा ने यह भी दावा किया है कि 2041 से लेकर आने वाले अगले 100 वर्षों तक भी ब्यावर के जिला बनने के योग नहीं बनते है केवल और केवल अगले आने वाले 18 वर्षों के भीतर ही ब्यावर जिला बन सकता है यानी 2023 से लेकर 2040 के मध्य तक ब्यावर जिला बनकर ही रहेगा , गौरतलब है कि 2008 में वसुंधरा राजे ने अंतिम जिला राजस्थान में बनाया था और पिछले लगभग 14 वर्षों के भीतर में यानी 2009 से लेकर 2022 के मध्य तक राजस्थान में एक भी जिला घोषित नहीं हुआ है अगर नाहटा उस समय 2009 में यह भविष्यवाणी करते कि अगले 14 वर्षों में यानी 2022 तक ब्यावर जिला बन जाएगा तो जनता के कमेंट आते कि इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई 2022 तक तो ब्यावर जिला बन ही जाएगा। परंतु में जनता से पूछता हूं क्या उस समय यह भविष्यवाणी करता तो ब्यावर 2022 तक जिला बन गया क्या और यह भविष्यवाणी 2022 तक जाकर गलत साबित हो जाती क्योंकि उस 2009 से लेकर 2022 के मध्य तक की अवधि में जिला बनाने वाले ग्रहों का सपोर्ट नहीं था , अब आज 2023 में नाहटा ने भविष्यवाणी की है या तो 2023 में ब्यावर के जिला बनने के योग बनते हैं या फिर अगले 18 वर्षों के भीतर में ही उपरोक्त दी गई समय अवधि के दौरान ब्यावर जिला बनकर ही रहेगा । चाहे वह 2023 में बने या फिर आने वाली उपरोक्त दी गई समय अवधि के दौरान बने , ब्यावर अगले 18 वर्षों के भीतर कंफर्म जिला बनकर ही रहेगा । यदि 2023 में अशोक गहलोत ने राजनीतिक रोटी सेकते हुए राजस्थान में कहीं पर भी जिले बनाएं तो वे ब्यावर को भी जिला बनाने से नजरअंदाज नहीं करेंगे और ऐसी परिस्थितियां बनी तो ब्यावर के भाजपा के विधायक शंकर सिंह रावत के प्रयास एवं कांग्रेस के मनोज चौहान की पद यात्रा हमेशा हमेशा के लिए ब्यावर के इतिहास में अमर हो जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा