वूमेन पावर सोसायटी ने दूसरे चरण में शुरू की भंडारा योजना

वूमेन पावर सोसायटी ने दूसरे चरण में शुरू की भंडारा योजना 


जयपुर। महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था 'वूमेन पावर सोसायटी' जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति मोनिका अरोड़ा के निर्देशन में (डब्ल्यूपीएस) ने भंडारा योजना की शुरुआत की है जिसके तहत  बेसहारा और जरूरतमंद गरीबों को प्रताप नगर के हल्दी घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों  में भोजन वितरित किया गया। 


सोसायटी के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार ने अपनी उपस्थिति में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष  अर्चना सक्सेना के निर्देशन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में  श्री मति मधु शर्मा (रिटायर्ड प्रिंसिपल टोंक)  एक्टिव मेंबर डब्ल्यूपीएस बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। 


इस अवसर पर समाज सेवी प्रेक्षा शर्मा , महादेव योगी, सीमा योगी , जिला महासचिव योगिता मीरवाल, जिला सामाजिक सलाहकार सुनिता मीरवाल,  सभी पदाधिकारी, सदस्य मानसी मीरवाल मौजूद रहे। एवं समाजिक जनजागृति में वूमेन पावर सोसायटी जयपर ने अपना नाम कायम किया। और तीसरे चरण में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में शुरू करने का संकल्प लिया एवं फ्री भोजन कैंप में सहयोग हेतु आमजन से अनुरोध किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे