विद्यालयो में भी होगा मकर संक्रांति का अवकाश
विद्यालयो में भी होगा मकर संक्रांति का अवकाश
कर्मचारी महासंघ प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद जयपुर में शिक्षा विभाग को अवकाश करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जयपुर । जिला कलेक्टर, जयपुर द्वारा जारी अधिकृत अवकाशों में मकर संक्रांति पर अवकाश नहीं करने के कारण शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा विधार्थियों के बीच असंतोष को देखते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत )द्वारा कलेक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर मकर संक्रांति पर अवकाश करने हेतु मांग की गई।
जिसमें कलेक्टर द्वारा तुरंत निस्तारण करते हुए संयुक्त निदेशक, जयपुर को आदेश दिए कि 14 जनवरी को सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा अधिकृत अवकाश किए जाने के आदेश जारी किए जाएं। महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने तुरंत निस्तारण हेतु कलेक्टर महोदय का धन्यवाद दिया , महासंघ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना, प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ,राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अंजनी कुमार शर्मा ,मनीष माथुर, कार्यालय मंत्री गोवर्धन सिंह इत्यादि सम्मिलित रहे।
Comments