‘शेपिंग फ़्यूचर‘ संस्था का वार्षिकोत्सव संपन्न

 होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु मदद  के लिए आयोजित

            ‘शेपिंग फ़्यूचर‘ संस्था का वार्षिकोत्सव संपन्न 

 डॉक्टर्स, सीए, इंजीनियर्स ने  दी सदाबहार गीतों की प्रस्तुति


जयपुर, 15 जनवरीः आर्थिक रूप से पिछड़े होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए मदद करने वाली संस्था ‘शेपिंग फ़्यूचर‘ द्वारा 100 बच्चों का लक्ष्य प्राप्त करने पर और सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर वैशाली नगर स्थित खंडेलवाल गल्र्स कॉलेज में संगीत कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। मुख्य संयोजक अनिल खंडेलवाल ने बताया कि शेपिंग फ्यूचर के 100 बच्चों के लक्ष्य प्राप्त करने के पश्चात जैसे-जैसे बच्चे पास होते जाएँगे वैसे-वैसे और बच्चे लिये जाएँगे और पास होने वाले बच्चे एक समय बाद शेपिंग फ्यूचर के तहत दानदाता बनते जाएँगे। इस तरह यह चैन चलती जाएगी और इंसानियत एवं शिक्षा का कारवाँ आगे बढ़ता जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि शीघ्र ही - शेपिंग फ्यूचर - 2 लॉंच होगा जिसमें सीएस, सीएमए, बीडीएस जैसे कोर्स भी लिए जाएँगे। इस अवसर पर आईएएस मनीषा अरोड़ा, ओम डांगायच,  आलोक कोटावाला, रमेश गुप्ता, सोहन लाल ताँबी उपस्थित थे।


शेपिंग फ्यूचर सीए, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के छात्रों की मदद करता है इसलिए इस अवसर पर म्यूजिक नास्टैल्जिया के सदस्य सीए, डॉक्टर्स , इंजीनियर्स और संगीत प्रेमी गायकों ने सदाबहार गीत पेश किए। प्रियंका काला ने ‘तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे‘, भारती ने ‘सजना है मुझे सजना के लिए‘ , डॉ निधि पाटनी ने ‘जाने क्या तूने कही‘ , डॉ शिखा और डॉ मनीष ने ‘वादा करके साजना‘, सीए अनिल ने ‘दीवाने का नाम तो पूछो‘ जैसे सदाबहार गीत गाकर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। यह कार्यक्रम राज श्री के निर्देशन में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम के आरम्भ में सुधा साबू, शारदा खंडेलवाल व अनुभव खंडेलवाल ने शेपिंग फ्यूचर संस्था के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर में संस्था के 80 से अधिक संयोजक कार्यरत हैं एवं 95 से अधिक दानदाता जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके तहत 100 बच्चों का चयन किया गया है जो कि देश के विभिन्न भागों जैसे बिहार, यूपी, एमपी, तेलंगाना, तिरूपति, राजस्थान, पुणे, हरियाणा, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, आदि राज्यों में में अध्यनरत हैं। संस्था की स्काॅलरशिप की लाभार्थी निहारिका जैन जिसने हाल ही सीए फ़ाइनल में ऑल इंडिया 25 वीं रैंक प्राप्त की, के माता-पिता को बधाई दी गयीं । इसके अतिरिक्त अन्य लाभार्थी स्नेहा, राधिका, देव शर्मा व नेहा राठौड़ को भी शुभ कामनाएँ दी।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे