देश-विदेश के कारी हजरात पेश करेंगे कलाम

 जामिया तुल हिदाया में 28 जनवरी को आयोजित होगी विश्व स्तरीय किरत कुरान प्रतियोगिता  


            देश-विदेश के कारी हजरात पेश करेंगे कलाम

जयपुर । जामिया तुल हिदाया में एक विश्वस्तरीय किरत कुरान प्रतियोगिता 'आलमी मज़ाहर-ए किऱत-उल-कुरान का आयोजन राजधानी जयपुर में रामगढ़ रोड स्थित उल-हिदाया में आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश-विदेश से इस्लामी विद्वान शामिल होंगे। प्रतियोगिता में कुरान शरीफ की किरत का कंपटीशन आयोजित किया जाएगा।  


कार्यक्रम आयोजक एवं जामिया तुल हिदाया के प्रबंध निदेशक हजरत मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दी ने बताया कि 28 जनवरी शनिवार को बाद नमाज मगरिब शाम 6:00 बजे किरात कुरान करीम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश व दुनिया के कारी हजरात हिस्सा लेंगे। विश्व स्तरीय इस कुरान किरत कंपटीशन में मिस्र के शेख अब्दुल नासिर हरक, कारी सिद्दीक फलाही, कारी अब्दुल अजीज फलाही, कारी रियाज नदवी, कारी हिदायतुल्लाह फरकानी, कारी इरशाद कासमी सहित विश्वस्तरीय कारी हजरात हिस्सा लेंगे। 


इस कुरान किरत कंपटीशन में देश के मशहूर नआत ख्वां अपने नातिया कलाम पेश करेंगे। मिस्र के मशहूर कारी और मुल्क के आलमी शोहरत याफ्ता कुर्रा हजरात अपनी तिलावत से लोगों के दिलों को रोशन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा