26 वर्षीय युवक की सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

 26 वर्षीय युवक की सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी


- फैक्टर 11 की कमी के कारण असामान्य रक्तस्राव से सर्जरी करना था जोखिम भरा


जयपुर। अलवर जिले के रहने वाले 26 वर्षीय विकास (बदला हुआ नाम) का दाहिने कूल्हे का जोड क्षतिग्रस्त था एवं चलने-बैठने में भी काफी परेशानी रहती थी इसलिए जोड़ क्षतिग्रस्त होने के कारण हिप रिप्लेसमेंट ही एकमात्र उपचार था। जाँच में सामने आया कि मरीज फैक्टर 11 (शरीर में छोटा सा भी जख्म होने पर रक्तस्राव जल्द नहीं रुकता) की बीमारी से भी ग्रस्त था। इसलिए सर्जरी करना बहुत जोखिमपूर्ण था। परन्तु नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जयपुर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. हेमेंद्र अग्रवाल एवं उनकी टीम ने सावधानीपूर्वक इस दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर एक नया इतिहास रचा।

 ऑर्थोपेडिक, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं स्पोर्ट्स आर्थ्रोस्कॉपी सर्जन डॉ. हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले 26 वर्षीय युवक का दाहिना हिप ज्वाइंट खराब था जिसके कारण उसका सामान्य दिनचर्या, चलने में असमर्थता और कठिनाई भरे जीवन को देखते हुए हमने हिप रिप्लेसमेंट करने का निर्णय लिया जो मरीज के सामान्य जीवन के लिए बहुत ही जरूरी था। परंतु उसके खून में फैक्टर 11 की कमी के कारण असामान्य रक्तस्राव होता था। फैक्टर 11 की कमी एक प्रकार का डिसऑर्डर है जो प्रोटीन की कमी के कारण असामान्य रक्तस्राव का कारण बन सकता है। इसमें शरीर पर छोटा सा भी घाव होने पर खून जल्द नहीं रुकता। हमने कुछ एंटीबॉडी टेस्ट करके उचित समय और उचित देखरेख में सफलतापूर्वक सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया।

नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जयपुर के क्लिनिकल डायरेक्टर, डॉ. प्रदीप कुमार गोयल ने बताया कि इस सर्जरी को सफल बनाने में हमारी ब्लड सेंटर की टीम, ओटी और ऐंसथिसिया की टीम ने बहुत अच्छा काम किया। यह अत्यंत कठिन ऑपरेशन था हालांकि अब मरीज खतरे से बाहर है और हमने उसे डिस्चार्ज कर दिया है एवं मरीज अब बिना सहारे के दर्द रहित चल पा रहा है। नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया ने कहा कि हॉस्पिटल की ऑर्थोपेडिक टीम द्वारा किया गया यह दुर्लभ सर्जरी सफल रही। डॉक्टरों की अनुभवी टीम जिनकी भूमिका सर्जरी और पोस्ट ऑपरेटिव प्रबंध में काफी महत्वपूर्ण रही और जिससे ये ऑपरेशन सफल रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे