एनसीसी कैडेट्स के लिए राजभवन में "एट होम"कार्यक्रम

 गणतंत्र दिवस- 2023 में राजस्थान का नाम ऊंचा करने वाले



 एनसीसी कैडेट्स के लिए राजभवन में "एट होम"कार्यक्रम


 

जयपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन अपनी पूरी क्षमता के साथ देश सेवा के लिए महत्वपूर्ण कार्य में लगा हुआ है । एन सी सी कैडेट एकता ,अनुशासन ,कड़ी मेहनत, समर्पण ,टीमवर्क के प्रति उनकी कटिबद्धता के पोषित गुणों को आत्मसात करते हुए निस्वार्थ सेवा और नेतृत्व की भावना रखते हैं इतना ही नहीं देश में प्राकृतिक आपदाओं के समय में भी इन कैडेटो द्वारा  सराहनीय भूमिका निभाई जाती है । नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 में अपनी सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजस्थान का नाम ऊंचा कर भाग लेकर आए 167 एनसीसी कैडेट्स (जिसमें 51 कैडेट्स बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की गर्ल्स बैंड भी सम्मिलित है )के लिए  2 फरवरी को गांधीनगर स्टेट एनसीसी कंपलेक्स जयपुर में अभिनंदन समारोह एवं राजभवन मैं जलपान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।


 राजभवन में आयोजित समारोह में राजस्थान के  शिक्षा मंत्री ,मुख्य सचिव, सहित सशस्त्र सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। एन सी सी कंपलेक्स गांधी नगर में आयोजित सम्मान समारोह में एन सी सी राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जेन ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी एन सी सी कैडेट्स को प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह तथा टीम को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण देने वाले ड्रिल इंस्ट्रेक्टर्स  और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया। गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले पुरस्कृत किया गणतंत्र दिवस में कैडेटों के साथ हिस्सा लेने वाले सहयोगी एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कुमार और नरेंद्र राणा को महानिदेशक प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया ।


इस अवसर पर राजस्थान निदेशालय के निदेशक कर्नल जितेंद्र कुमार "शौर्य चक्र " , राजस्थान निदेशालय के चारों ग्रुपों के   उदयपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, जोधपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल गौरव सेना मेडल कोटा ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल महेंद्र सिंह जयपुर ग्रुप कार्यवाहक कमांडर कर्नल एनके यादव ,राजस्थान निदेशालय के संयुक्त निदेशक कर्नल अजय धरनी जयपुर ग्रुप के कर्नल रैना लेफ्टिनेंट कर्नल यादव तथा जयपुर स्थित सभी यूनिटों के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा, कर्नल जितेंद्र सिंह, कर्नल जितेंद्र ,कमांडर इंडियन नेवी प्रदीप कटेवा एवं राजस्थान निदेशालय दल के कंटिजेंट कमांडर कर्नल ईश्वर सिंह एवं जयपुर ग्रुप के ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल यादव राजस्थान निदेशालय के उच्चाधिकारी ,सहयोगी एनसीसी अधिकारी ,स्टाफ, कैडेट्स मौजूद थे ।


एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर में 17  निदेशालयो में राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर संपूर्ण गतिविधियों में सातवां स्थान प्राप्त किया तथा कर्तव्य पथ परेेड मे 22 कैडेटों के चयनित होने से ड्रिल में प्रथम स्थान ,शिप-मॉडलिंग में द्वितीय स्थान ,गार्ड ऑफ ऑनर और कल्चरल प्रोग्राम में चौथा स्थान, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया। घुड़सवार कैडेट भरत सिंह ने रूप ज्योति शर्मा ट्राफी और ब्रेस्ट टेंन्ट पेेगिंंग राइडर ट्रॉफी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान  प्राप्त किया तथा केेडेेट कुलदीप बिश्नोई ने टेंट पेंगिग और टॉप स्कोरमें प्रथम स्थान ,कैडेेट मीनू शेखावत और कुलदीप बिश्नोई ने  स्नौ- जंपिंग इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


 केडेेट स्वाति राठौड़, केडेट अमन एवं कैडेट कुणाल सिंह पवार ने ऑल इंडिया शिप-मॉडलिंग मॉड की तीनों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दितीय स्थान प्राप्त किया ।शिप-मॉडलिंग प्रतियोगिता  के तहत वीआईपी मॉडल प्रतियोगिता में कैडेटो ने भारतीय नौसेना युद्धपोत विक्रमादित्य का मॉडल बनाकर स्वर्ण पदक एवं कैंप मॉडल प्रतियोगिता के तहत युद्धपोत श्रीखंड एवं सेलिंग मॉडल कोलंबस को पानी में चला कर दोनों प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया । इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर 2023 की संपूर्ण गतिविधियों में राजस्थान निदेशालय ने छठा स्थान प्राप्त किया।


राजभवन में आयोजित एट होम के अवसर पर कैडेटों ने अपने पिछले 1 महीने के अनुभवों को सम्मानित दर्शकों के सामने अभिव्यक्त किये । इसके बाद एयर कमोडोर एल के जैन ने कैडेटों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने तथा उनके प्रदर्शन के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैडेट्स निस्वार्थ सेवा ,अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व की भावना रखते हुए कई महत्वपूर्ण योगदान समाज को दिए।


  जिसमें मुख्य पु नित सागर अभियान, शहीदों को शत-शत नमन  एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित मेगा रक्तदान ,स्वच्छ भारत अभियान, वृक्षारोपण  ,पोस्टर मेकिंग /ड्राइंग प्रतियोगिता ,एकल ज्योति दौड़ और मोटरसाइकिल रैली इत्यादि है। राजस्थान स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर वर्तमान तक देशहित में प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को रक्षा मंत्रालय के शहीदों को शत शत नमन अभियान के तहत क्षेत्रवार उनके परिवारजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव में शहीदों की स्मृति और पुनर्जीवित किया ।


इसके साथ ही समाज सेवा में क्षेत्र में राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित कर कंट्री कैपिटल 1755 यूनिट  रक्तदान कर मानव सेवा की एक मिसाल पेश की। इस अवसर पर कैडेटो को संबोधित करते हुए राज्यपाल  कलराज मिश्र ने कहा कि गर्व का विषय है कि एन सी सी कैडेट प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार के समाज कल्याण के क्रिया-कलापों में भी सहायता कर रहे हैं तथा देश की क्षमताओं को विकसित करने का भार आप नव युवकों पर ही है जिन्हें सामर्थ एवं आत्मविश्वास से पूरा करना होगा ।


 राज्यपाल ने कैडिटों के कठिन परिश्रम के लिए उनकी सराहना की और कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे