मिताली को मिला"यंगेस्ट फ़िल्ममेकर ऑफ द ईयर" अवार्ड

मिताली को मिला"यंगेस्ट फ़िल्ममेकर ऑफ द ईयर" अवार्ड 


मुम्बई। राजस्थान जयपुर निवासी मिताली सोनी ने राजस्थान के गौरव को मुम्बई में रोशन किया, जब उन्हें मुम्बई में फिल्मी जगत की अनेक प्रख्यात शख्सियतों के बीच "दादा साहब फाल्के इन्डियन टेलिविजन अवार्ड" से सम्मानित किया गया।


फिल्मोरा मीडिया द्वारा ताज सांताक्रुज, मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें मुम्बई के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर  संजय पाटिल व अन्य हस्तियों के कर कमलों से दादा साहब फाल्के इंडियन टेलिविजन अवार्ड के तहत "यंगेस्ट फिल्ममेकर ऑफ द ईयर" कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड एवं टीवी जगत की विभिन्न नामी ग्रामी हस्तियों के साथ उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ, जिनमें एक्ट्रेस डोनल बिष्ट (रूप - मर्द का नया स्वरूप फेम), बिग बॉस फेम एक्ट्रेस बंदगी कालरा, कामना फेम एक्ट्रेस चांदनी शर्मा, कुंडली भाग्य फेम अनीशा हिंदुजा (राखी मां), इश्कबाज फेम एक्टर कुणाल जयसिंह, एक्टर आयुष आनंद (तू सूरज मैं सांझ पिया जी, इश्कबाज, बालिका वधु फेम), महाराणा प्रताप फेम एक्ट्रेस स्मिता डोंगरे सहित अनेक शख्सियतें भी शामिल रही।



Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन