कमान अधिकारी ने विद्यालय की एनसीसी गतिविधियों का किया निरीक्षण

 कमान अधिकारी ने विद्यालय की एनसीसी गतिविधियों का किया निरीक्षण


जयपुुर । प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी रामनिवास बाग जयपुर के कमान अधिकारी  कर्नल जितेंद्र सिंह ने बस्सी तहसील के अंतर्गत आने वाले एन सी सी के एक मात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याणगंज, बस्सी, जयपुुर का  21 फरवरी को  निरीक्षण किया ।


 निरीक्षण के दौरान प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी के सूबेदार मेजर दीवान सिंह और हवलदार मदन सिंह शेखावत उनके साथ थे। 



राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के प्रधानाचार्य राकेश कुमार तिवारी, उप प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ,पूर्व एन सी सी चीफ नंदकिशोर शर्मा, केयर टेकर अनिल शर्मा, व्याख्याता सी पी मीना आदि सभी  स्टाफ ने कर्नल जितेंद्र सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय   बस्सी एन सी सी के कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।कर्नल जितेंद्र सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कठिन परिश्रम  करने के साथ-साथ कुछ बड़ा करने के लिए छोटे छोटे कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया ।कर्नल जितेंद्र सिंह ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एन सी सी कक्ष का भी निरीक्षण किया। 


एन सी सी की  गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण पूर्व एन सी सी चीफ  नंदकिशोर शर्मा द्वारा दिया गया। कर्नल जितेंद्र सिंह एन सी सी की गतिविधियो की भूरी भूरी प्रशंसा की । विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार तिवारी  को एन सी सी ऑफिस  ,स्टोर ,ऑप्टिकल , नोटिस बोर्ड डिस्पले,आदि की   व्यवस्था ठीक करने  को कहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार तिवारी ने जल्दी ही इनका समाधान करने का भरोसा दिया।  विद्यालय की ओर से कर्नल जितेंद्र सिंह को प्रतीक चिह्न  दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा