प्रदेश के वन कर्मी दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

          प्रदेश के वन कर्मी दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर



            वन एवं वन्य जीव से संबंधित कार्य प्रभावित



जयपुर । संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग के आह्वान पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी वन रक्षकों की ग्रेड पे 2400 करने, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, साइकिल भत्ता ₹50 से बढ़ाकर 2000 करने, वाहन चालकों की पदोन्नति करने तथा वाहन चालकों का भी वर्दी भत्ता ₹7000 करने तथा वर्क चार्ज कर्मियों की पदोन्नति एवं पदनाम परिवर्तन सहित 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर पूरे राजस्थान में समस्त वन कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।


इस दौरान वन विभाग के समस्त जिला मुख्यालय के साथ ही अरणय भवन, रणथंबोर टाइगर रिजर्व, सरिस्का , झालाना पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर वन कार्मिकों द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा , जिससे वन एवं वन्यजीवों से संबंधित कार्य प्रभावित हुए।


संघर्ष समिति के संयोजक महेंद्र सिंह चौधरी, वाहन चालक के तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह, वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह ने बताया कि  वन कर्मियों की हड़ताल से वनों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं अतः सरकार जल्द से जल्द वन कर्मियों की न्यायोचित मांगों को लागू करें। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा