आक्रोशित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जलाई बजट की प्रति
आक्रोशित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जलाई बजट की प्रति
संघर्ष समिति का सभी संघ महासंघ से आह्वान
मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए मिलकर करना होगा संघर्ष
शीघ्र होगी आम हड़ताल की घोषणा
जयपुर । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की एक आपात बैठक जलदाय भवन परिसर में आहूत की गई । बैठक में सरकार द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों की उपेक्षा किए जाने से भारी विरोध एवं आक्रोश व्यक्त किया गया तथा शीघ्र आम हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। सभी नेताओं ने आज राजस्थान की मंत्रालयिक कर्मचारियों के सभी संघ महासंघों को एक साथ लेकर आंदोलन करने की आवश्यकता बताई तथा सभी का खुला आह्वान किया कि वो एक मंच पर आकर समन्वित संघर्ष करें ताकि मंत्रालयिक संवर्ग के मान सम्मान की बहाली हो सके। उल्लेखनीय है कि कल बजट 2023 में राज सरकार द्वारा मंत्रालयिक की प्रमुख मांगे सचिवालय के समान वेतनमान कनिष्ठ सहायक को आरंभिक वेतनमान 25500 करने, एसीपी 8,16, 24,32 में देने, चिकित्सालय एवं विद्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए 5 दिन का सप्ताह करने, गृह जिला समायोजन जैसी मांगों की घोर उपेक्षा की गई है इससे राजस्थान का प्रत्येक कर्मचारी उद्वेलित है। संघर्ष समिति द्वारा बैठक के पश्चात कार्मिक कल्याण वाली बजट की प्रतियां जलाकर विरोध व्यक्त किया गया। बैठक में गजेंद्र सिंह राठौड़, राजेश पारीक, महेंद्र सिंह घायल, सूरज प्रकाश टॉक,शंभू सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह नरूका शेर सिंह यादव, छोटे लाल मीणा बलराम गुर्जर कृष्णेंदु चटर्जी, प्रकाश यादव, राहुल यादव, महेश शर्मा, संदीप माथुर, पृथ्वीराज, राजेंद्र राजोरिया आदि कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया।
Comments