भारत यात्री का भव्य स्वागत

             भारत यात्री का भव्य स्वागत


जयपुर । जयपुर शहर जिला कांग्रेस सेवा दल की ओर से काली कमली वाले बाबा की बगीची, झालाना डूंगरी जयपुर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।  कार्यक्रम के संयोजक मदनलाल निर्माण और साधुराम वर्मा  ने राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर लौटे शत्रुघ्न शर्मा, विधायक श्रीमती गंगादेवी  एवं राज्य सरकार में नवनियुक्त पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत किया।


 इस अवसर पर बगरू विधानसभा क्षेत्र की विधायक  श्रीमती गंगा देवी जी ने सभी को बधाई दी और यात्रा से लौटे शत्रुघ्न शर्मा को धन्यवाद दिया और कहा कि यही वो राहुल गांधी के अनमोल मोती है जो लगातार 5 महीने घर बार छोड़कर उनके साथ चले, हमें इन पर गर्व है, विधायक  ने हाल ही में राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  का आभार जताया।


मंचासीन कैलाश सोयल, अतुल शर्मा, जाकिर बुलंद खान, अवीकुल शर्मा, बृज किशोर पाठक, सुनील आमेरिया, मास्टर श्याम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, कैलाश खारड़ा, पार्षद शीला सैनी का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। 


भारत यात्री शत्रुघ्न शर्मा ने इस दौरान यात्रा के अपने अनुभव सभी लोगों के साथ शेयर किए और कहा कि देश में कहीं पर भी धार्मिक उन्माद नहीं है, सारा भारत मिलजुल कर रहता है और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक सभी ने राहुल गांधी जी के साथ-साथ भारत यात्रियों को बहुत प्रेम और स्नेह दिया है, इसके लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। 


कार्यक्रम के अंत में आयोजक मदनलाल निर्माण धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा