संकटमोचन हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव में ज्योतिषी दिलीप नाहटा ने दी सेवायें

संकटमोचन  हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव में ज्योतिषी दिलीप नाहटा ने दी सेवायें      

   


                                                                                 ब्यावर । श्री सीमेंट कंपनी ने ब्यावर के हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को दिया निमंत्रण - 04 एवं 05 फरवरी 2023 को ब्यावर स्थित श्री सीमेंट कंपनी में आयोजित संकटमोचन हनुमान मंदिर के 23 वें वार्षिक उत्सव में देश के जाने माने ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को भी श्री सीमेंट कंपनी ने नाहटा द्वारा बनाई गई विश्व की पहली एकमात्र ( गुरु हस्ती हस्तरेखा लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) से देशभर से ब्यावर पहुचें वीआईपी अतिथियों एवं उद्योगपतियों के एक बड़े डेलिगेशन के समूह की हस्तरेखा देखकर उनके भविष्य के बारें में सटीक जानकारी देने हेतु एक बार फिर से आमंत्रित किया है । 

ज्ञात रहे कि पूरे देशभर में नाहटा अकेले ऐसे ज्योतिषी बनें है , जिन्हें श्री सीमेंट कंपनी ने पिछले 10 वर्षों के दौरान सातवीं बार चुना है । गौरतलब है कि श्री सीमेंट कंपनी ने नाहटा को ( गुरु हस्ती हस्तरेखा लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा भविष्य की दी जा रही सटीक बातों के कारण ही एक बार फिर से 2023 में सातवीं बार बाहर से आए वीआईपी अतिथियों एवं उद्योगपतियों के एक बड़े डेलिगेशन के समूह की हस्तरेखा देखने हेतु एक बार फिर से प्रमोट किया है ।


 इससे पहले भी 2013 में एवं 2014 में एवं 2015 में एवं 2016 में एवं 2019 में एवं 2020 में भी हनुमान मंदिर महोत्सव के दौरान ब्यावर के हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को देशभर से आए वीआईपी अतिथियों एवं उद्योगपतियों के एक बड़े डेलिगेशन के समूह की हस्तरेखा देखकर उनकी सटीक भविष्यवाणी देने हेतु श्री सीमेंट कंपनी नाहटा को पूर्व के उपरोक्त वर्षों में 06 बार आमंत्रित कर चुकी है । 


गौरतलब है कि श्री सीमेंट कंपनी हर वर्ष नए नए कलाकारों को बुलाती रहती है , लेकिन ज्योतिष के क्षेत्र में भारत के सभी ज्योतिषियों को छोड़कर वीआईपी अतिथियों एवं उद्योगपतियों एक बड़े डेलिगेशन के समूह को सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन देने हेतु केवल ब्यावर के नाहटा को ही बार-बार मौका देना ही कहीं न कहीं एक बड़ी उपलब्धि के रूप में नाहटा द्वारा बनाई गई ( गुरु हस्ती हस्तरेखा लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) की सटीक एक्यूरेसी एवं उनके सटीक आंकलन को ही देखा जा रहा है । 


गौरतलब है कि 2023 में नाहटा की इस हस्तरेखा मशीन की व्यवस्था को संभालने के उद्देश्य से ब्यावर के मेघराज कजोतीया भी इस आयोजन में दो दिनों तक नाहटा के साथ रहें हैं । नाहटा ने पिछले 10 वर्षों के दौरान 07 वीं बार चुनने पर श्री सीमेंट कंपनी के प्रबंधक बी जी बांगड़  एवं चेयरमैन हरि मोहन बांगड़  , वाइस चेयरमैन प्रशांत  बांगड़  का आभार व्यक्त किया है एवं कंपनी के सभी बड़े अधिकारियों के साथ-साथ संजय मेहता  , अरविंद  खींचा  , मनीष जैन का भी आभार व्यक्त किया है , जिन्होंने नाहटा की हस्तरेखा की प्रतिभा को देशभर में प्रमोशन दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा