- जयपुर मेराथन फिर रचेगी इतिहास

               14वीं एयू जयपुर मेराथन  5 फरवरी को



पिंक सिटी में दिखेगा एक लाख रनर्स के कदमों का उत्साह



- जयपुर मेराथन फिर रचेगी इतिहास

- एक्टर सोनू सूद और रणविजय रनर्स का बढ़ाएंगे उत्साह

- 20 कैटेगरीज में मिले जयपुर रनर अवॉर्ड


जयपुर, 3 फरवरी। गुलाबी शहर की ऐतिहासिक इमारत से बढ़ते कदमों का उत्साह, एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हर उम्र के रनर्स और 42 किमी के रूट पर गूंजती तालियां। एक बार फिर ये खुषनुमा दृष्य जयपुर में देखने को मिलेगा। यह मौका होगा वर्ल्ड ट्रेड पार्क, संस्कृति युवा संस्था और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 5 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाली 14वीं एयू जयपुर मेराथन का। अल्बर्ट हॉल के दक्षिण द्वार से कल सुबह जयपुर राइट् विभिन्न देशों के रनर्स के साथ इतिहास रचने के लिए दौड़ते नजर आएंगे। स्वच्छ जयपुर का संदेश देने के लिए संकल्पबद्ध रनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्टर और कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए रियल हीरो बने सोनू सूद और एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंह रनर्स का उत्साहवर्धन करेंगे। इनके द्वारा फ्लैग ऑफ किया जाएगा।


मेराथन की पहली रेस सुबह 3 बजे

मेराथन के फाउंडर श्री मुकेष मिश्रा ने बताया कि पहली रेस सुबह 3 बजे फ्लैग ऑफ होगी। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आएंगे। दौड़ सुबह दस बजे तक जेएलएन मार्ग पर जारी रहेगी। मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएंगे। इस दौरान वीजीयू समूह के 5000 से अधिक रनर्स पगड़ी पहनकर, 50 से 75 वर्ष की आयु के लोग और कइ व्हीलचेयर रनर्स भी दौड़ेंगे।


रेस डे रुट

फुल मेराथन, 42 किमी, समय सुबह 3.15 बजे

फुल मेराथन 42.195 किमी की होगी। शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होते हुए तीन मूर्ति सर्किल, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें होकर  कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यू-टर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट वापस पहुंचेगी।


हॉफ मेराथन, 21 किमी, समय सुबह 5.30 बजे

हॉफ मेराथन 21.097 किमी की होगी जो अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरु होकर जेएलएन मार्ग, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें से कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यूटर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें से मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट पहुंचेगी।


ये रन भी हैं खास

आईआईईएमआर 10 किमी टाइम्ड रन वक्त - सुबह 6.30 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से एमएनआईटी के सामने से यू-टर्न लेकर अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग पर समाप्त होगी।


जयपुर 5 किमी टाइम्ड रन वक्त - सुबह 7 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होगी। जेएलएन मार्ग होते हुए गांधी सर्किल से यू-टर्न  लेकर अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग पर समाप्त होगी।


ड्रीम रन वक्त - सुबह 7.30 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर समाप्त होगी।


रनर्स के लिए बनेंगे 65 जोन

एयू जयपुर मेराथन के रनिंग ट्रैक पर अलग-अलग जगह करीब 65 जोन बनेंगे। इस दौरान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, फ्यूजन ग्रुप, आईआईएचएमआर, दैनिक भास्कर, माय एफएम, एचडीएफसी लाइफ, एचसीयू, मणिपाल, आईएनए, एचओपी, वीजीयू, एमडब्लूसी, आईआईएचएमआर, फ्रूबरोन के जोन होंगे।


दो दिवसीय बिब एक्सपो का आगाज

एयू जयपुर मेराथन के उत्सव के लिए जयपुर तैयार होने लगा है। इसी कड़ी में षुक्रवार को दो दिवसीय बिब एक्सपो की षुरूआत  महाराजा कॉलेज प्रिंसिपल ग्राउंड में हुई। एयू बैंक जयपुर मेराथन और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, जयपुर ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट और संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच. सी. गणेशिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया।


जयपुर रनर अवॉर्ड 20 कैटेगरी में मिले अवॉर्ड

एयू जयपुर मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि फुल और हाफ मेराथन में अलग-अलग टाइम कैटेगिरी में शामिल होने वाले रनर्स को आयोजित एयू जयपुर मेराथन एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा एवं एयू जयपुर मेराथन के रेस डायरेक्टर रवि गोयनका ने 20 कैटेगरी मे सम्मानित किया।


इनमें लाइफ स्टाइल रनर अवार्ड, (मेल-वेलन और फीमेल- शिल्पा शर्मा), कंसिस्टेंट रनर अवार्ड (मेल-नितेश सेठिया, विकास जैन, पंकज ओझा और फीमेल-प्रीति चौधरी), बेस्ट डेब्यूटेंट अवार्ड (मेल-मुकुल बंसल और फीमेल-बिंदिया सिंह), मोस्ट इम्प्रूव्ड रनर अवार्ड (मेल-मनीष जांगिड, सचिन भाटिया और फीमेल-अरुणा गौर),  मोस्ट इंस्पिरेशनल रनर अवार्ड, गुरुदयाल, रनिंग अगेंस्ट ऑल ऑड्स अवार्ड (मेल- भीम सिंह शेखावत और फीमेल- कंचन जांगिड़), गेम चेंजर अवार्ड (हाउस वाइफ-भारती लखुजा, के प्रोफेशनल- सी मीना, गौरव गोयल और किड- सौम्या धनधारिया, वेटरन रनर अवार्ड, मेजर जनरल, आलोक राज, रनिंग रनिंग कपल अवॉर्ड, गजेंद्र और सुमिता महेश्वरी, फॅमिली दैट रूनस टुगेदर (संजीव कुल्हारी, अंजू कुल्हारी, बेटा-काव्या मनु कुल्हारी और बेटी-यशवर्दि्धका कुल्हारी अल्ट्रा मेराथनर (मेल-डॉ. प्रदीप यादव, प्रदीप कुमार, फीमेल-अनीता जानू और नूपुर जानू) बेस्ट रनर (मेल-दीपेश जोशी फीमेल- दीपिका चौधरी), आउटस्टैंडिंग एथलीट, ओम सरन, फिटनेस कोच ऑफ द ईयर, सुप्रिया सोमानीय कंट्रीब्यूशन टू रनिंग कम्युनिटी, हिमांशु गुप्ता, रनिंग ग्रुप, रंगोली रनर, ट्रेनिंग जोन, मानसरोवर, मनीष चौधरी और राजपाल चौधरी को ट्रायएथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे