राजस्थान स्टेट पॉवरलिफ्टिंग कॉम्पिटिशन- 2023

         राजस्थान स्टेट पॉवरलिफ्टिंग कॉम्पिटिशन- 2023 

      सोनिया व महेंद्र मंगवानी ने जीते गोल्ड व सिल्वर मैडल



जोधपुर । अभी हाल ही में राजस्थान के जोधपुर शहर में 18-19 मार्च को राजस्थान स्टेट पॉवरलिफ्टिंग कॉम्पिटिशन 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे राजस्थान के अलग अलग शहरों से पॉवर लिफ्टिंग के डिस्ट्रिक्ट विनर्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 

इसी कार्यक्रम में राजधानी जयपुर की रहने वाली सोनिया मंगवानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 69 बॉडीवेट कैटेगरी, ओपन सीनियर व मास्टर कैटेगरी में परफॉर्म कर मास्टर 1 कैटेगरी में गोल्ड मैडल और ओपन सीनियर कैटेगरी में सिल्वर मैडल जीता। तो वहीं सोनिया के पति महेंद्र मंगवानी ने मास्टर 1 अंडर 74 बॉडी वेट कैटेगरी में गोल्ड मैडल अपने नाम किया। सोनिया और महेंद्र अब त्रिपुरा राज्य के अगरतला में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान को रिप्रेजेंट करेंगी। 

सोनिया व महेंद्र ने यह उपलब्धि हासिल कर एक बार फिर राज्य व शहर के साथ साथ परिवार को गौरवान्वित किया है। सोनिया व महेंद्र अपने इस अचीवमेंट का श्रेय अपनी मेहनत, परिवार व अपने कोच मुहम्मद अजमत और मनोज कुमार को देते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा