डब्ल्यूपीएस ने जरूरत मंदो को किये कपड़े वितरित
डब्ल्यूपीएस ने जरूरत मंदो को किये कपड़े वितरित
जयपुर । वूमेन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा और प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना की प्रेरणा से जयपुर में वाटिका रोड़, कच्ची बस्ती रिंग रोड पर गरीब, असहाय, जरुरत मंद बच्चे, महिलाओ, पुरूषों को आवश्यकता अनुसार कपड़े वितरीत किये।
जिसमें उपस्थित नीलम सूद ,प्रदेश उपाध्यक्ष, मीनाक्षी पटेल , संभाग प्रभारी सन्तोष कुमार ,प्रदेश संयोजक एवं जिला महासचिव योगिता मीरवाल ने सहयोग कर उपस्थिति दर्ज़ करवाकर मानवता के हित में प्रेरणास्पद जनजागृति का संदेश कायम किया।
ज्ञातव्य है कि वुमेन पावर सोसाइटी समाज सेवा के क्षेत्र में आये दिन कोई न कोई कार्य करती रहती है। गत दिनों इन्होंने गर्म कपड़े जरूरत मंदो को वितरित किए थे, इसके अलावा समय समय पर राशनकीट भी जरूरत मंदो को उपलब्ध कराते रहते हैं तथा बच्चों को स्टेशनरी भी उपलब्ध कराते हैं ।
Comments