केनपाल क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन

केनपाल क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन


जयपुर। केनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा राइजिंग राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग (सीजन-1) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव निगम ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में  निगम ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को टीम स्पिरिट के साथ क्रिकेट खेलने का संदेश दिया। इस प्रतिस्पर्धा में केनरा बैंक में जयपुर एवं अलवर से आयी टीम के बीच नॉक आउट मैच हुए। लीग की विजेता टीम जयपुर वारियर्स रही जिसने अलवर टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर जयपुर केनपाल क्रिकेट लीग (सीजन-1) का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ़ द लीग  देवेंद्र सिंह राजपुरोहित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा