ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

 ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित 



गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब ने फिर मचाया तहलका 



           राजस्थान के पहले ऐसे एकमात्र ज्योतिषी बने , 



जिन्होंने ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी लिखी थी ,



 चमन चौराहे पर हुआ दिलीप नाहटा का भव्य सम्मान - 

ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई नवनिर्मित भविष्यवाणी लैब ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी आखिरकार सत्य साबित हुई है । नाहटा ने ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी कुछ महीने पूर्व ही कर दी थी , जिसमें कहा गया था कि 2023 में ब्यावर के जिला बनने के 99 प्रतिशत पूर्णतया योग बनते हैं और 17 मार्च 2023 को ब्यावर के जिला बनने की ये भविष्यवाणी सत्य साबित भी हो गई है । जिसमें कहा गया था की 2023 में अशोक गहलोत ने राजस्थान में कहीं पर भी जिले बनाए तो वें ब्यावर को भी जिला बनाने से नजर अंदाज नहीं करेंगे यानी इस पॉइंट पर लिखी गई भविष्यवाणी बिल्कुल हंड्रेड प्रतिशत सत्य साबित हुई है । 


गौरतलब है कि राजस्थान में और भी जो नए जिले बने हैं । जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला बनाने के लिए ब्यावर शहर का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए इसे जिला बना करके एक नया इतिहास रच दिया है । गौरतलब है कि ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की पिछले 10 वर्षों के भीतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की 300 से अधिक बड़ी बड़ी भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है , इसके अलावा ब्यावर के नाहटा ने लगभग 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद 2023 में एक ऐसी अद्भुत भविष्यवाणी लैब को बनाने में सफलता हासिल की है जिसका नाम ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) रखा गया है । इसी गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ने ही 2023 में ब्यावर के जिला बनने के 99 प्रतिशत पूर्णतया योग जैसी भविष्यवाणी लिखी थी । 


इसी भविष्यवाणी लैब के द्वारा ब्यावर के जिला बनने की लगातार ये सातवीं भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है , यह नवनिर्मित भविष्यवाणी लैब ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) विश्वभर के सभी 195 देशों के भविष्य में घटने वाली घटनाओं की भविष्यवाणियां करेगी , गौरतलब है कि नाहटा द्वारा बनाई गई नवनिर्मित भविष्यवाणी लैब ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा लगातार ( 07 ) भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है जो इस प्रकार से है ( 01 ) - दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को 150 सीटों से अधिक सीटें मिलना , ( 02 ) - दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 16 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 03 ) - दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 05 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 04 ) - मार्च 2023 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 20 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 05 ) - मार्च 2023 में नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को 34 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 06 ) - मार्च 2023 में मेघालय विधानसभा चुनाव में एनसीपी को 24 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 07 ) - मार्च 2023 में ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होना आदि भविष्यवाणियां ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा लगातार सत्य साबित हो चुकी है और अब यह (आठवीं भविष्यवाणी) कोरोना जैसी महामारी एवं ( H3N2 ) जैसी महामारी की भविष्यवाणी भी सत्य साबित होने के कगार पर खड़ी है , अंत में ब्यावर जिला बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने पर 17 मार्च  को चमन चौराहे पर ब्यावर के अनेक लोगों द्वारा एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा का माला पहनाकर भव्य सम्मान किया गया  । इस मौके पर विजेंदर प्रजापति ( जोली ) , अश्विनी प्रजापति , धानेश्वर मूलचंदानी , रवि मूलचंदानी , कमल कुमावत , हर्षित कुमावत , सुरेश कुमावत , उज्जवल खत्री , मनीष खत्री , अर्जुन सरावगी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे , इसके अलावा ब्यावर के कई गणमान्य लोगों ने 18 मार्च  को नया बास स्थित नाहटा के ज्योतिष कार्यालय पर जाकर उनका माल्यार्पण कर नाहटा का स्वागत किया है ।


 इस मौके पर देश भर से नाहटा को बधाइयां मिली है एवं ब्यावर शहर के सैकड़ों लोगों ने भी नाहटा को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है , जिसमें शामिल है - एडवोकेट विनोद कुमावत , कुसुम कुमावत , एडवोकेट प्रवेश भटनागर , मनीष खत्री , सुरेश कुमावत , राजेन्द्र तुंगारिया , पीएमओ डॉ एस एस चौहान , राकेश चपलोत , मनीष भंसाली , कुलदीप सुराणा , त्रिलोक रांका , सीमा रांका , विनोद कुमट , दिनेश कावड़िया , राकेश सुराणा , अलका सुराणा , मतिकान्त अग्रवाल , योगेश आश्रवा , अमरचंद बाबेल , नथ मल बाबेल , योगेंद्र मेहता , सुभाष कटारिया , अक्षत कटारिया , अजय शर्मा  , उदय राणा , महेंद्र अमरनाथ , प्रकाश जैन श्रीश्रीमाल , बक्शी खालसा , ऋषि सिंह खालसा , जयंती लाल मांडोत , प्रमोद कर्णावट , मनीष बुरड़ , मनीष जैन जवाजा वाले , सतीश गर्ग , जुगल जी , मोटू कांकरिया , मुकेश कांकरिया , मोहित बुरड़ , दीपक मलरेचा , शिव रत्न भूतड़ा , योगेंद्र मेहता , चिराग माथुर , गजेंद्र गिरी , मान सिंह लोढ़ा , नितिन जैन , एडवोकेट कमल आचार्य , एडवोकेट कमल लोढ़ा , अमित कवाड़ , ऋषभ बिनायकिया , गौरव मुणोत , कमलेश कोठारी , उज्जवल खत्री , दिव्यांशु कुमावत - ( अंत में नाहटा ने ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने पर एवं ब्यावर शहर के साथ - साथ देशभर से मिल रही बधाईयों एवं शुभकामनाओं को निमाज गांव स्थित 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के श्री चरणों में एवं उनके समाधि स्थल पर समर्पित की है ) ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा