डब्ल्यूपीएस ने मनाया फागोत्सव
डब्ल्यूपीएस ने मनाया फागोत्सव
जयपुर । श्याम भजन संध्या एवं फागोत्सव होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में गुलमोहर गार्डन वाटिका में आयोजित किया गया।
जो बहुत ही भक्ति भाव , हर्षोल्लास भरा सराहनीय श्याम भक्ति मंडल द्वारा मानवता और समाज में प्रेम भक्ति की प्रेरणा से सराबोर रहा।
जिसमें आमन्त्रित भजन प्रवाहक रीतू पांडेय, बालकिशन, दिनेश गौतम रहे, डब्ल्यूपीएस के सहयोगी आयोजक राकेश नीता दुबे के द्वारा संचालित किया गया, वूमेन पावर सोसायटी जयपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सूद,जिला महासचिव योगिता मीरवाल, जिला सामाजिक सलाहकार सुनिता मीरवाल, कार्यकर्ता मानसी मिरवाल एवंम सभी श्याम प्रेमी भक्त जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ ।
Comments