गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब का मचा तहलका
तीन राज्यों के चुनाव परिणाम का सटीक आकलन
ब्यावर । तीन राज्यों त्रिपुरा , नागालैंड , मेघालय के चुनावों की भविष्यवाणी करने वाली ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब ) की भविष्यवाणी 100 प्रतिशत हुई सत्य साबित - 18 फरवरी 2023 को इस भविष्यवाणी लैब के उद्घाटन के बाद नवनिर्मित ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) की यह पहली भविष्यवाणी ना केवल सटीक साबित हुई है अपितु पहली ही बार में ही अपनी सटीक भविष्यवाणी के कारण देशभर में ज्योतिष जगत एवं वैज्ञानिक जगत एवं मीडिया जगत में इस भविष्यवाणी की लैब ने तहलका भी मचा दिया है । ज्ञात रहे की पिछले 10 वर्षों के दौरान ज्योतिष में कुंडली के माध्यम से नाहटा की 300 से अधिक भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है परंतु पहली बार एक वैज्ञानिक तौर पर बनाई गई नवनिर्मित ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा यह भविष्यवाणी लिखी गई है जिसने पहली ही बार में त्रिपुरा , नागालैंड , मेघालय विधानसभा चुनाव की सीटों के सटीक आंकलन देकर देशभर का दिल जीता है। गौरतलब है कि त्रिपुरा , नागालैंड , मेघालय राज्यों के विधानसभा चुनावों के बारें में पूरे देशभर के सारे एग्जिट पोल धराशाई हो गए। किसी भी एग्जिट पोल ने तीनों ही राज्यों की सटीक भविष्यवाणी नहीं लिखी थी यानी किसी एग्जिट पोल ने एक राज्य की भविष्यवाणी सटीक लिखी तो किसी एग्जिट पोल ने दो राज्य की भविष्यवाणी सटीक लिखी लेकिन तीनों ही राज्यों ( त्रिपुरा , नागालैंड , मेघालय ) की सीटों सहित किसी भी एग्जिट पोल ने सटीक भविष्यवाणी नहीं लिखी है यानी किसी भी एग्जिट पोल का तीनों ही राज्यों के प्रति सटीक आंकलन नहीं निकल पाया है केवल नाहटा की इस नवनिर्मित ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) ने तीनों ही राज्यों ( त्रिपुरा , नागालैंड , मेघालय ) के लिए सटीक आंकलन दिया है , जिसे वैज्ञानिक रूप से बनाई गई ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नंबर - 01 ) ने पकड़ा था एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई त्रिपुरा की भविष्यवाणी में लिखा गया था कि त्रिपुरा में भाजपा को 34 सीटों के आसपास सीटें मिल सकती है , जो ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) ने सटीक आंकड़े दिए हैं और लगभग त्रिपुरा में भी भाजपा 33 के लगभग सीटें जीतकर सरकार बना रही है । इसके अलावा वही दूसरी तरफ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई नागालैंड की भविष्यवाणी में भी लिखा गया था कि नागालैंड में भाजपा को 34 सीटों के आसपास सीटें मिल सकती है , जो ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) ने सटीक आंकड़े दिए हैं और नागालैंड में भी भाजपा 36 के लगभग सीटें जीतकर सरकार बना रही है । इसके अलावा वही तीसरी तरफ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई मेघालय की भविष्यवाणी में भी लिखा गया था कि मेघालय में भी एनसीपी को 24 सीटों के आसपास सीटें मिल सकती है , जो ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) ने सटीक आंकड़े दिए हैं और मेघालय में भी एनसीपी 25 के लगभग सीटें जीतकर बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है , ज्ञात रहे की ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) ने तीनों ही राज्यों ( त्रिपुरा , नागालैंड , मेघालय ) की सभी बड़ी बड़ी पार्टियों के न केवल सटीक आंकड़े दिए हैं अपितु सभी बड़ी बड़ी पार्टियों के सीटों के भी सटीक आंकड़ें दिए हैं जो कि ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के लिए पहली ही बार में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बन गया है , नाहटा ने तीनों ही विधानसभा ( त्रिपुरा , नागालैंड , मेघालय ) चुनावों की सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को भी 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं उनके निमाज गांव स्थित समाधि स्थल पर समर्पित किया है ।
Comments