प्रबोधकों की मांगे पूरी होने की जगी उम्मीद

              प्रबोधकों की मांगे पूरी होने की जगी उम्मीद 



              मुख्यमंत्री के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन



     17 मार्च को मुख्यमंत्री दे सकते हैं प्रबोधको को तोहफा


अलवर । राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पेश किए गए अपने बजट में राज्य के 25 हजार प्रबोधको की गैर वित्तीय मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रबोधको में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर प्रदेश के 25 हजार प्रबोधको ने जयपुर में विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के ओएसडी नरेश मंगवानी को सौंपा जिसमें ओएसडी नरेश मंगवानी ने प्रबोधको की सभी मांगों को जायज ठहराते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही । आगामी 17 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने रिप्लाई बजट भाषण के जवाब में प्रबोधको कि मांगे मान कर उन्हें एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं । मुख्यमंत्री के ओएसडी नरेश मंगवानी को ज्ञापन देने वाले डेलिगेशन में प्रबोधक संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ,शिव प्रकाश शर्मा, मनोज भट्ट व डूंगर सिंह शामिल रहे। साथ ही प्रबोधको ने चेतावनी देते हुए कहा है आगामी 17 मार्च को अगर मुख्यमंत्री के द्वारा उनकी मांगों के पक्ष में घोषणा नहीं की जाती है तो प्रदेश के 25 हजार प्रबोधक विधानसभा का घेराव करते हुए एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

प्रबोधक संघ राजस्थान के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ने बताया कि बजट से पहले प्रबोधको ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा था कि उनकी संविदा कर्मी के समय की सेवाओं को प्रबोधक कैडर में जोड़ा जाए, जब अन्य राज्य कर्मचारियों को पदोन्नति के पांच अवसर दिए जा रहे हैं तो प्रबोधको को भी 5 अवसर देते हुए मुख्यमंत्री अपने बजट में इसकी घोषणा करें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश मे ओ पी एस स्कीम तो लागू की है लेकिन राज्य के 90% प्रबोधकों को इसका पूरा लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि अधिकांश प्रबोधको की सेवाएं पेंशन योग्य 25 वर्ष नही हो रही है ।

 2008 में नियमित किए गए प्रबोधक इससे पहले भी करीब 15 से 20 वर्षों की अपनी सेवाएं दे चुके हैं उनकी इस सेवाओं को प्रबोधक सेवा में जोड़ा जाए तब ही प्रदेश के 25 हजार प्रबोधको को पूरी पेंशन का लाभ मिल पाएगा। 

प्रबोधक संघ राजस्थान के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ने बताया की जयपुर स्थित राजस्थान विधानसभा में 1 मार्च को पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी के द्वारा प्रबोधक कैडर की पदोन्नति को स्पष्ट रूप से द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष वरिष्ठ प्रबोधक पद पर करने की मांग उठाई गई थी साथ ही जालोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित , भादरा विधायक बलवान सिंह पूनिया एवं कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने प्रबोधक पदोन्नति एवं पदनाम परिवर्तन करने तथा अन्य समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए विधानसभा में प्रबोधको का पक्ष रखा था लेकिन शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इन सभी विधायकों की मांगों का जवाब देते हुए कहा कि प्रबोधक  को पदोन्नति देकर वरिष्ठ प्रबोधक बना दिया गया है तथा इनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है यह जवाब गैर जिम्मेदाराना और प्रदेश के 25 हजार प्रबोधको को मायूस करने वाला रहा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को प्रबोधक विषय की पूरी जानकारी नहीं होने जैसा प्रतीत होता है प्रबोधक 2008 में ही तृतीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष नियमित राज्य कर्मचारी के रूप में सेवारत हो गए थे तथा समस्त लाभ परिलाभ राज्य कर्मचारी के रूप में मिल रहे हैं आर्थिक स्थिति का सुधरना वर्तमान सरकार का इसमें किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं है यह तो सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।

*17 मार्च को प्रबोधकों के हक में घोषणा नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन खड़ा*

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह शेखावत ने बताया की प्रबोधको ने लगातार सरकार से संवाद स्थापित कर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाई लेकिन इसके परिणाम सुन्य रहे, प्रबोधको के पास केवल संघर्ष का रास्ता बचा है जिसको लेकर 13 मार्च  सोमवार को प्रदेश के 25 हजार प्रबोधक विधानसभा पर एकत्रित हुए हैं और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी को ज्ञापन सौंपा गया है। शेखावत ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार पर प्रबोधक कैडर की घोर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रबोधक कैडर की सभी मांगों को नजरअंदाज करते हुए पूरी तरह से उपेक्षा की है । मुख्यमंत्री गहलोत ने 14 जून 2021 को प्रबोधक से वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति हेतु 5 हजार पद सृजित किए थे लेकिन उसकी अनुपालना आज तक नहीं हो पाई है, बल्कि पदोन्नति के स्थान पर पदावनति करने का आरोप भी लगाया है ।

वही बजट घोषणा में अनुबंध आधारित सेवाओं को राजकीय सेवा में जोड़ने की घोषणा की गई लेकिन उसमें 25 हजार प्रबोधको को वंचित रखा गया है शेखावत का कहना था कि प्रदेश में 25 हजार प्रबोधको ने शिक्षाकर्मी, लोक जुंबिश, पैरा टीचर के रूप में लंबे समय तक संविदा आधारित सेवाए दी है जिसको प्रबोधक सेवा में जोड़ा जाना अपेक्षित था जिसे भी गहलौत सरकार ने नजर अंदाज किया गया है । वही वेतन विसंगति निवारण हेतु गठित सामंत कमेटी व खेमराज समिति की रिपोर्ट में भी प्रबोधको की मांगों को नजरअंदाज किया गया है वेतन विसंगति के कारण प्रत्येक प्रबोधक को प्रतिमाह 5 से 7 हजार रूपए का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है जिससे प्रदेश के 25 हजार प्रबोधको में भारी आक्रोश व्याप्त है । अगर मुख्यमंत्री ने 17 मार्च को अपने रिप्लाई बजट भाषण में प्रबोधको के हक में घोषणा नहीं की तो प्रदेश के सभी 25 हजार प्रबोधक सामूहिक अवकाश लेकर विधानसभा का घेराव करते हुए एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

*वरिष्ठ प्रबोधक का पदनाम परिवर्तन कर वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रबोधक का अध्यापक करने की मांग की गयी है*

प्रबोधक संघ ने केंद्र के समान पेंशन योग सेवा को 20 वर्ष करने की मांग की थी जिस पर सरकार ने 28 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष किया है जो कि न्यायोचित नहीं है अतः पेंशन योग सेवा को केंद्र के समान 20 वर्ष किया जावे । 

वही प्रबोधक संघ की सरकार से मांग थी कि 9-18- 27 वर्ष की सेवा पर एसीपी के प्रावधान में संशोधन कर 8-16- 24 वर्ष पर एसीपी दी जावे जिसे भी बजट घोषणा में नजरअंदाज किया गया है ।

वही संघ ने मांग की है कि 1 अप्रैल 22 से पहले रिटायर हुए समस्त प्रबोधक एवं राज्य कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जाए उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव किया जाना न्यायोचित नहीं है ।

जबकि मुख्यमंत्री गहलोत ने 2004 के बाद नियुक्त समस्त प्रबोधक एवं राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन सेवा का लाभ देना सुनिश्चित किया था जिसका लाभ सेवा निवृत्त हो चुके प्रबोधक एवं कर्मचारियों को नही मिल पा रहा है। 

*सरकार हमेशा से प्रबोधको के साथ करती आ रही है सौतेला व्यवहार*

महामंत्री कौशिक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबोधक कैडर के साथ शिक्षा विभाग में लगातार सौतेला व्यवहार होता रहा है  शाला दर्पण पोर्टल पर प्रबोधक को सबसे नीचे दर्शा कर एवं चुनाव ड्यूटी में भी जूनियर शिक्षक से सीनियर प्रबोधक को पीओ 3 व 4 लगाकर उनके साथ भेदभाव किया जाता है सभी प्रकार की प्रतिनियुक्तियों यथा मॉडल स्कूल, मेवात बालिका विद्यालय, विवेकानंद मॉडल स्कूल,समग्र शिक्षा, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों, कस्तूरबा हास्टल एवं जनजाति छात्रावासों से वंचित करके  भेदभाव किया जा रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है । कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगर प्रबोध को की मांगों को नहीं मानते हैं तो प्रदेश के 25 हजार प्रबोधक जयपुर में शिक्षा संकुल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे