ज्योतिषी नाहटा के हाथों से हुआ रेस्टोरेंट का उद्घाटन
ज्योतिषी नाहटा के हाथों से हुआ रेस्टोरेंट का उद्घाटन
समारोह में देशभर की कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत
नाहटा से मिलने के लिए केकड़ी हुआ दीवाना
केकड़ी। 24 मार्च शुक्रवार को केकड़ी में नवनिर्मित एच गुरु हस्ती फैमिली रेस्टोरेंट एवं कैफे का ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा एवं धर्मपत्नी नमिता नाहटा के हाथों से एवं एच गुरु हस्ती फैमिली रेस्टोरेंट एवं कैफे के संचालक मनीष राठी एवं नीति राठी के माता - पिता कैलाश चंद राठी - सीता देवी राठी एवं मोहन राठी - अनसूया राठी के हाथों से फीता कटवाकर शुभारंभ किया गया है ।
गौरतलब है कि एच गुरु हस्ती फैमिली रेस्टोरेंट एवं कैफे के संचालक मनीष राठी ने ब्यावर के ज्योतिषी एवं भविष्यवक्ता दिलीप नाहटा को खासतौर से नवनिर्मित गुरु हस्ती फैमिली रेस्टोरेंट एंड कैफे के उद्घाटन के लिए बुलाया था जो ब्यावर जिले के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है ।
ज्ञात रहे कि इस उद्घाटन समारोह में देशभर की कई बड़ी - बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है एवं इसके अलावा उद्घाटन समारोह में आए सैकड़ों अतिथियों ने ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा के साथ फोटोशूट भी करवाया । जैसे नाहटा को ज्योतिष जगत का सेलिब्रिटीज मान लिया गया हो । केकड़ी की जनता से मिले इस अद्भुत स्नेह एवं प्यार को नाहटा ने गुरु हस्ती के चरणो में समर्पित किया है ।
गौरतलब है कि इस उद्घाटन समारोह में केकड़ी के साथ-साथ देशभर से सैकड़ों गणमान्य अतिथिगण पहुंचे थे । जिनमें शामिल है राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव शत्रुधन गौतम , केकड़ी से नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल , पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी राजेंद्र विनायका ,
प्रधान होनहार सिंह राठौड़ , सूरत से पीपल्स ग्रीन पार्टी के मानवाधिकार डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज कावड़िया , निंबाहेडा से उद्योगपति विमल मुणोत , बूंदी भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं महेश क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठी , केकड़ी से ओम प्रकाश - बसंती राठी , सुरेश चंद-किरण राठी , धनराज - उषा राठी , विशाल - अनुप्रिया राठी , अंशुल राठी , हेमांग राठी , भीलवाड़ा से सत्यनारायण - चन्द्रमणि जैथलिया ,
जहाजपुर से महेश - रेखा झंवर , राधेश्याम - कृष्णा बाहेती , भंवर लाल - पुष्पा दूदानी , राजेंद्र - इंद्रा दूदानी , गोविंद - प्रिया दूदानी , विनोद - वीणा दूदानी , शरद दूदानी , नितिन राठी , राधेश्याम - शकुंतला झंवर , कुशल - सुमन झंवर , सौरभ - शिखा झंवर , रामरतन सोमानी , सत्यनारायण सोमानी , मुकेश कोडवानी , बालाजी हेड़ा , उमेश मूंदड़ा , ओमप्रकाश मूंदड़ा , महेश काबरा , दिनेश काबरा , अमन काबरा , सुमित काबरा , ओम प्रकाश बियानी , अनिल राठी , कालूराम ईनाणी , महेश सोमानी ,
महावीर राठी , पूर्व पार्षद ज्ञान प्रकाश राठी , गोपाल बियानी , अशोक तोषनीवाल , अजय तोषनीवाल , राकेश पारीक , रामअवतार सिखवाल , भागचंद मुंदडा , छितरमल न्याती , पवन गोयल , अनुराग जैन , मुकेश नुहाल , रोहित राठी , सोनू पारीक , रामकिशोर बियानी , विजय तोषनीवाल , नोरत दुदानी , राजेंद्र मेघवंशी , कोटा से एडवोकेट बृजराज - फूलकुमारी मंत्री , संजय - सीमा काल्या , पवन मंत्री , लक्ष्मी कांत धूपड़ , मानसी राठी , सीमा रांका , रितु रांका , राधे दुदानी , खुशी जेथलिया , अंशुल जेथलिया , छोटू झंवर , कृष्णा झंवर , विपिन दुदानी , महेश दुदानी सहित आदि कई गणमान्य अतिथियों ने इस उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति देकर न केवल पूरे माहेश्वरी समाज का सम्मान बढ़ाया है अपितु पूरे केकड़ी जिले का सम्मान बढ़ाया है ।
इसके लिए राठी परिवार ने इस उद्घाटन समारोह में आए सभी केकड़ी वासियों का एवं बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया है ।
Comments