एसएमएस प्लेटिनम जुबली सैलीब्रेशन

 एसएमएस प्लेटिनम जुबली सैलीब्रेशन , जीती अस्सी-नब्बे के डब्बे टीम 


जयपुर। एसएमएस  प्लेटिनम जुबली के तहत शनिवार को कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस में डाक्टर नीरज भुटानी के नेतृत्व वाली टीम ने कोरोगुजारियां नामक नाटक प्रस्तुत कर  प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस ड्रामा में डॉक्टर्स ने कोरोना काल की विभिन्न घटनाओं का नाट्य रूपांतरण कर दर्शकों को गुदगुदाया।


इस ड्रामा में डाक्टर नीरज भुटानी ने कोरोना काल में बाबाओं के लटको झटकों पर व्यंग्यात्मक भूमिका निभाई। डाक्टर राणावत ने अफसरशाह का रोल बखूबी निभाया।


 डाक्टर विनीत ने अपने मेक अप तथा भाव भंगिमा से सबको चौंका दिया।  डॉ अनुपमा ने पारिवारिक जिम्मेदारियां के साथ कोविड ड्यूटी करती डाक्टर की भूमिका को साकार किया। 


डाक्टर इंदिरा ने थकी हुई हाउस वाइफ की भूमिका में सबको हंसाया। डाक्टर आशीष ने एक सेल्फ  सेंटरेड एमएलए  का रोल किया । डाक्टर पूनम ने गरीब बाईं तथा डाक्टर मुनेश ने बाबा के चेले का रोल किया।


आखिर में  डाक्टर बुद्धि प्रकाश, डाक्टर धीरज, डाक्टर गोविंद तथा डॉ रत्नेश गूगल ज्ञान पर व्यंग कसते हुए  अन्य महत्वपूर्ण पार्ट अदा किए। 


इस नाटक का लेखन व निर्देशन डाक्टर नीरज भुटानी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डाक्टर रूप राय, डाक्टर तिवारी तथा डॉ सौरभ जैन द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा